वेदांता ग्रुप को मिले फिक्की सीएसआर अवार्ड्स में 3 पुरस्कार

# ## Game

(www.arya-tv.com) वेदांता ग्रुप को फिक्की सीएसआर अवार्ड्स में तीन पुरस्कार मिले। ये पुरस्कार पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ सीएसआर कार्यों के सम्मान में दिए जाते हैं। वेदांता लिमिटेड को कोविड-19 राहत कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। महिला सशक्तिकरण कैटेगरी में वेदांता लिमिटेड झारसुगुड़ा की परियोजना शुभलक्ष्मी और खाद्य सुरक्षा और कृषि कैटेगरी में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की परियोजना समाधान को सम्मानित किया गया।

फिक्की सीएसआर और सामुदायिक विकास समिति की अध्यक्षा राजश्री बिड़ला ने वर्चुअल पुरस्कार वितरण समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए। पिछले 3 वर्षों में वेदांता ने विभिन्न सामाजिक विकास कार्यों पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं।

ग्रुप सीईओ सुनील दुग्गल ने इस अवसर पर कहा, ”वेदांता के प्रत्येक व्यावसायिक निर्णय के केंद्र में सामुदायिक कल्याण रहता है। मैं सुश्री बिड़ला और जूरी का आभारी हूं कि उन्होंने हमारे सामाजिक विकास कार्यों का सम्मान किया। वेदांता में हमें महामारी के दौरान किए गए राहत कार्यों पर गर्व है। कोविड-19 राहत पर वेदांता ने लगभग 250 करोड़ रुपये खर्च किए। अगले 5 वर्षों में सामुदायिक कल्याण के लिए हम ने 5000 करोड़ रुपये खर्च करने की प्रतिबद्धता की है और देश के बच्चों और महिलाओं का जीवन स्तर ऊंचा करने के हर संभव प्रयास जारी रखेंगे।