प्रयागराज पुलिस में मिलेगा अवकाश और रुकी फाइलों का होगा निस्तारण

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर एसएसपी अजय कुमार ने नई पहल की है। अब इनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर होगा। माह में दो बार पुलिस लाइन में शिविर लगाया जाएगा। इसमें अवकाश से लेकर तमाम बिंदुओं पर प्रार्थना पत्र देने वाले पुलिसकर्मियों को राहत दी जाएगी। इस पहल से उम्मीद है कि पुलिस कर्मचारियों की अवकाश की पुरानी मांग पूरी हो सकती है।

नहीं मिलती छुट्टी, ये हमेशा की है शिकायत

पुलिसकर्मियों की अक्सर शिकायत रहती है कि उनको अवकाश नहीं मिलता। उनकी गैर हाजिरी समेत अन्य फाइलों का निस्तारण नहीं किया जाता। सिर्फ कार्यालयों का चक्कर वे काटते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शुक्रवार को एसएसपी अजय कुमार ने प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे रविवार को पुलिस लाइन सभागार में शिविर लगाने की बात कही है।

इसमें तीन माह में एक भी दिन जिन पुलिसकर्मियों को अवकाश न मिला हो, वह प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। इसके अलावा स्वयं को कोई गंभीर बीमारी हो, लेकिन ईएल न मिल पा रही हो, गैरहाज़िरी की फाइल का निस्तारण न हो पा रहा हो, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइल अटकी हो, चरित्र पंजी पर रिवार्ड या एसीआर का अंकन न हो पा रहा हो, पुलिस आफिस/अन्य आफिस में कोई काम महीनों से अटका पड़ा हो, ऐसे मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को अपने वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति लेकर पुलिस लाइन सभागार में आकर अपनी समस्या बतानी होगी। समस्याओं का निस्तारण सात दिन के भीतर किया जाएगा।