akhilesh yadav

अखिलेश को एक और झटका, हटाई गई जेड प्लस सुरक्षा

# ## Lucknow National UP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगने जा रहा है।अखिलेश की जेड प्लस सुरक्षा वापस ले ली जाएगी। मौजूदा सरकार ने मन बना लिया है अब अखिलेश की सुरक्षा में ब्लैक कैट कमांडो का दस्ता नहीं रहेगा।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस आदेश पर दस्तखत हो चुके हैं अब एनएसजी को सूचित किया जाएगा, हालांकि मुलायम सिंह यादव और मायावती की सुरक्षा में एनएसजी तैनात रहेगी।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन की करारी हार के बाद अखिलेश की सुरक्षा में कटौती की गई है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में हुए बसपा सपा गठबंधन में भी दरार आ चुकी है। फिलहाल दोनों दलों ने आपसी दूरियां बना ​ली हैं।

इस चुनाव में गठबंधन के बाद भी सिर्फ यूपी में सपा और बसपा को 80 में से सिर्फ 15 सीटें ही मिल सकीं। जिसमें बहुजन समाज पार्टी को 10 लोकसभा सीटों और समाजवादी पार्टी को सिर्फ 5 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी।

इससे पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा में कटौती देखने को मिली थी। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश की भी सुरक्षा घटाई गई थी। इससे पहले उनके पास ‘जेड’ श्रेणी का कवर था, जिसे ‘वाई’ कर दिया गया था।

लोकेश अपने पिता चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में मंत्री थे. नायडू और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा में भी कटौती हालिया विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी की हार के बाद हुई है. आपको बता दें कि साल 2003 में नक्सलियों ने नायडू को मारने का प्रयास किया था, जिसके बाद से उन्हें ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिली थी. ‘जेड प्लस सुरक्षा’ देश में किसी भी वीआईपी व्यक्ति को मिलने वाली सर्वोच्च सुरक्षा है.