US Open: नडाल का फाइनल में डेनिल मेदवेदेव से होगा मुकाबला

Game
स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल साल के चौथे और आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में इटली के मातेओ बेरेतिनी को 7-6 (8/6), 6-4, 6-1 से हरा दिया।  नडाल 19 साल के अपने करियर में पांचवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। फाइनल में उनका मुकाबला रूस के डेनिल मेदवेदेव से होगा।

23 साल के मेदवेदेव अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। 33 वर्षीय राफेल नडाल ने अब तक 18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। रोजर फेडरर ने पुरुष सिंगल्स में सबसे अधिक 20 ग्रैडस्लैम खिताब जीते हैं। अगर नडाल रविवार को फाइनल मुकाबला जीत लेते हैं, तो उनके नाम 19 ग्रैंडस्लैम हो जाएंगे।