मुंबई में PM मोदी ने तीन मेट्रो परियोजनाओं का किया लोकार्पण

# ## National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंच गए हैं। यहां उनका स्वागत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया। इसके बाद प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने विले पार्ले में लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में की पूजा। अऔर प्रधानमंत्री ने तीन मेट्रो लाइनों का लोकार्पण किया।

9.2 किलोमीटर लंबे गोमुख से शिवाजी चौक (मीरा रोड) मेट्रो-10 कॉरिडोर और 20.7 किलोमीटर लंबे कल्याण से तलोजा मेट्रो-12 कॉरिडोर क्षेत्र को अपनी सेवा देंगे जबकि 12.8 किमी लंबी वडाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेट्रो-11 कॉरिडोर से लोगों को केंद्रीय उपनगर वडाला से दक्षिण बंबई (सोबो) तक जाने में आसानी होगी।

राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री ने लगभग 19 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली तीन मेट्रो परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके अलावा वह मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। मोदी आरे कॉलोनी क्षेत्र में मेट्रो भवन का भूमिपूजन भी करेंगे। मेट्रो भवन के 36 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है जबकि तीन मेट्रो लाइनों का काम 2026 तक पूरा होने की आशंका है।