यूपीटीईटी की परीक्षाएं इसी माह में होगी आयोजित, ता​रीख की घोषणा नहीं

Education

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि टीईटी की परीक्षा इसी माह आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार जल्द ही आधिकारिक तौर पर यूपीटीईटी की तारीख घोषित कर सकती है।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि टीईटी की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव संजय उपाध्याय की थी। लेकिन उन पर यूपीटीईटी के पेपर लीक होने का आरोप लगा है, जिसकी जांच जारी है। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ सख्त उठाए जाएंगे।

यूपी स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारियों ने टीओआई को बताया कि 23 लाख से अधिक प्रश्न पत्रों की छपाई चार एजेंसियों को आउटसोर्स की गई थी, जिनके पास मौसमी शादी के कार्ड और कैलेंडर प्रकाशित करने में एकमात्र विशेषज्ञता थी।

ये फर्में दिल्ली, नोएडा और कोलकाता में स्थित थीं और उनके मालिकों को सॉल्वर के सिंडिकेट को प्रिंट करने और एक्सेस करने की अनुमति देने के लिए प्रत्येक को 6 लाख रुपये का भुगतान किया गया था।