यूपीएससी टॉपर ने बताई सफलता की टिप्स, दो बार असफल होने के बाद मिली थी सफलता

Education

(www.arya-tv.com) ​UPSC की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को काफी संयम रखना पड़ता है। शुरुआत की असफलताएं अभ्यर्थियों की हिम्मत तोड़ने लगती हैं, परिवार व आसपास की स्थितियों के दबाव के चलते भी अपना आत्मविश्वास पाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में खुद पर काम कर एग्जाम क्लीयर करने वाले अभ्यर्थी अपनी खुद की कहानी व पहचान बनाते है।

ऐसा ही कुछ दिल्ली की विशाखा यादव ने भी कर के दिखाया, उन्होंने पहले दो प्रयासों में प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर ना करके असफलताओं का सामना भी किया लेकिन तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने न सिर्फ एग्जाम क्लीयर किया बल्कि ऑल इंडिया रैंक-6 भी हासिल की।

दिल्ली के द्वारका की रहने वालीं विशाखा के परिवार वाले बताते है कि विशाखा पढ़ाई में बचपन से ही होशियार रहीं, स्कूल के बाद उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से यूजी किया, कॉलेज से उन्हें नौकरी भी मिल गई। दो साल तक नौकरी करने के बाद विशाखा ने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया और उनके परिवार ने उनका पूरा सपोर्ट किया।

UPSC की परीक्षा की तैयारी करने का फैसला उनके लिए काफी मुश्किल साबित हुआ और पहले दो अटेम्प्ट में वह प्रीलिम्स एग्जाम भी क्लीयर नहीं कर पाई। असफलता का सामना करने के बावजूद भी उन्होंने हिम्मत बनाए रखी और तीसरे अटेम्प्ट के लिए तैयारी करना शुरू किया। उनकी हिम्मत और हार न मानना काम आया और तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने न सिर्फ एग्जाम क्लीयर किया बल्कि ऑल इंडिया रैंक-6 भी हासिल की।

विशाखा ने बताया कि शुरुआती दो अटेम्प्ट के लिए उन्होंने बहुत सारा स्टडी मटेरियल तैयार किया लेकिन रिवीजन पर ध्यान नहीं दे पाई और न ही उन्होंने प्रीलिम्स के पहले मॉक टेस्ट पर फोकस किया। उसी का नतीजा उन्हें पहले दो अटेम्प्ट में देखने को मिला. तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को वे बताती है कि प्रीलिम्स एग्जाम के लिए परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट दें। एग्जाम शुरू होने पर सबसे पहले मॉक टेस्ट अटेम्प्ट करें, उनको सॉल्व करने से आपको ज्यादा कॉन्फिडेंस मिलेगा।

विशाखा बताती है कि सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वे हर दिन 6 से 8 घंटे अपनी पढ़ाई को दें। कई सारी किताबों की जगह कुछ व विशेष किताबों को पढ़े। पढ़ने के साथ ही आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें और अपनी गलतियों को पता लगाएं। अपनी गलतियों पर लगातार सुधार करते हुए हर दिन खुद को बेहतर बनाए।