(www.arya-tv.com)लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी उपचुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत पश्चिम से शुरू करने जा रहे हैं. शुक्रवार को वे गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन में उपचुनाव वाली 9 विधानसभा सीटों पर ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. तीन दिन में वे तीन-तीन सीटों पर जनसभा को संबोधित कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. कहा जा रहा है कि उपचुनाव की तारीख बढ़ने की वजह से मुख्यमंत्री एक और राउंड का प्रचार सभी 9 सीटों पर कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पटाहक भी अलग-स्लैग रैलियां कर रहे हैं.
आज मुख्यमंत्री सबसे पहले मुजफ्फरनगर के मोरना में जनसभा करेंगे. उनके साथ राष्ट्रिय लोकदल के जयंत चौधरी भी मंच को साझा करेंगे. उसके बाद वे डेढ़ बजे मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा पहुंचेंगे. यहां भदासना के महर्षि दयानद सरस्वती लॉ कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे, जहां वे एक और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.