(www.arya-tv.com) नई दिल्ली. केंद्र में मोदी सरकार अपने नागरिकों के लिए कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं के चलते जहां एक तरफ लोगों को कई तरह के फायदे मिल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इन योजनाओं के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता केवल देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर भी बढ़ी है.
फिर बात चाहे लोगों के अपने घर का सपना पूरा करने में मददगार पीएम आवास योजना (PM Awas Yojna) की हो, या फिर लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) हो, मोदी सरकार की कई योजनाएं आज आम लोगों का जीवन आसान बना रही हैं. आइए जानते हैं मोदी सरकार की ऐसी कुछ योजनाओं के बारे में जो गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं.
जनधन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी पहली सरकार में, देश के हर नागरिक को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से जनधन योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत गरीब नागरिक बिना किसी बैलेंस के बैंक खाता खोल सकते हैं. इसके साथ ही, कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. इसमें ओवरड्राफ्ट सेवा के जरिए 10,000 रुपये की निकासी की सुविधा भी शामिल है. इस वर्ष, PM जनधन योजना ने एक दशक पूरा किया है, और 28 अगस्त 2014 को शुरू होने के बाद से अब तक 53 करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले जा चुके हैं.
जनधन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी पहली सरकार में, देश के हर नागरिक को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से जनधन योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत गरीब नागरिक बिना किसी बैलेंस के बैंक खाता खोल सकते हैं. इसके साथ ही, कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. इसमें ओवरड्राफ्ट सेवा के जरिए 10,000 रुपये की निकासी की सुविधा भी शामिल है. इस वर्ष, PM जनधन योजना ने एक दशक पूरा किया है, और 28 अगस्त 2014 को शुरू होने के बाद से अब तक 53 करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले जा चुके हैं.
पीएम आवास योजना
मोदी सरकार ने PM आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को की, जिसका उद्देश्य हर गरीब को छत और अपने घर का सपना पूरा करना है. इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या अब तक 4 करोड़ से अधिक हो चुकी है. हाल ही में सरकार की ओर से एक नई घोषणा की गई है कि देशभर में 1 करोड़ नए आवास बनाए जाएंगे. 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले निम्न वर्ग और मध्य वर्ग के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की जा रही है, जिसके तहत उन्हें अपने घर बनाने में सहायता दी जाएगी. इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 1 करोड़ से अधिक मकान बनाने का लक्ष्य था, जिसमें अब तक 85 लाख से अधिक पक्के मकान बनाए जा चुके हैं.