UP MLC Elections 2022 Result : शाहजहांपुर में लहराया भगवा, 3335 मतों से जीते भाजपा के डा. सुधीर गुप्ता

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) शाहजहांपुर-पीलीभीत सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. सुधीर गुप्ता चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अमित यादव रिंकू को 3335 मतों से चुनाव हराया। सुधीर गुप्ता को 3600 मत मिले, जबकि रिंकू 265 वोट ही पा सके। 176 मत निरस्त हुए। एमएलसी चुनाव में जिले से चार प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें भाजपा ने पुवायां के डा. सुधीर गुप्ता, सपा ने निवर्तमान एमएलसी अमित यादव रिंकू को टिकट दिया था। निर्दलीय नाजमा बेगम व विश्वदीप चौहान भी मैदान में थे। नौ अप्रैल को हुए मतदान के 4193 में से कुल 4093 वोट पड़े थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह चुनाव प्रेक्षक अनिल कुमार की उपस्थिति में मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हुई थी। सबसे पहले शाहजहांपुर के 18 तथा पीलीभीत के 9 बूथों के मतपत्रों को सीधा किया गया इसके बाद 25-25 की गड्डी बनाकर उनकी गिनती शुरू की गई थी। पालिटेक्निक के दो कक्षों में सात टेबल पर गणना की गई। चार चक्रों में गिनती हुई।4193 में कुल 4083 मत पड़े थे।

भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे, सपा प्रत्याशी गायब

एकल संक्रमणीय पद्धति से हुए चुनाव में भाजपा की जीत तय मानी जा रही है। अपनी जीत को सुनिश्चित देख भाजपा प्रत्याशी डा. सुधीर गुप्ता मतगणना से पूर्व ही पालिटेक्निक आ गए थे।जबकि सपा प्रत्याशी अमित यादव रिंकू के अभिकर्ता गिनती कराते रहे। लेकिन सपा प्रत्याशी नहीं आए।

मतगणना केंद्र परसुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। प्रवेश द्वार से लेकर गणना स्थल तक बीएसएफ तथा पुलिस के जवान मुस्तैद किया गया था। एसपी संजीव बाजपेई तथा सीओ सिटी व सीओ सदर भी मौके पर मौजूद रहे । चुनाव जीतने के बाद भाजपाइयों में उत्साह है।