UP MLC Chunav Result 2022 : कानपुर-फतेहपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी की एकतरफा जीत, सपा से छीनी सीट

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी अविनाश सिंह ने बड़ी जीत दर्ज किया। एकतरफा बयार में भाजपा प्रत्याशी को प्रथम वरीयता में ही 4619 मत हासिल हुए, जबकि सपा प्रत्याशी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू को मात्र 299 मत हासिल हुए। हालांकि अभी अधिकृत परिणाम घोषित नहीं हुआ लेकिन जीत सुनिश्चित मानकर भाजपाइयों ने प्रत्याशी को फूल- मालाओं से लाद दिया।

कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। एजेंट और मतदान कार्मिकों को परिचय पत्र देखने के बाद ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी कराने के साथ कड़ी सुरक्षा रखी गई है। सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियां टेबल तक पहुंचाईं गईं और एजेंटों की मौजूदगी में मतपत्र छंटनी का काम शुरू किया गया है।

मतगणना के लिए फतेहपुर कलेक्ट्रेट में 10 मेजें लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त एक आरओ टेबल लगाई गई है। इसमें सभी तरह के विवादों का निपटारा होगा। पहले राउंड में सभी दस मेजों में एक-एक बक्से खोले जाएंगे और उन वोटों की पचास-पचास की बंडलिंग होगी। यह क्रम पांच राउंड में पूरा होगा। इसके बाद वैध व अवैध मतों की गिनती कर अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।