उ.प्र.की राज्यपाल ने आदित्य सिंह को पीएचडी की उपाधि प्रदान की

Lucknow
  • वर्तमान में आर्यकुल फार्मेसी कालेज में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं और लगातार 12 वर्षों से फार्मेसी शिक्षा का कार्य कर रहे हैं।

(www.arya-tv.com)जनपद सुल्तानपुर विकासखंड बल्दीराय के जरई कला गांव निवासी आदित्य सिंह ने लखनऊ के डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से 20 वें दीक्षांत समारोह में फार्मा के क्षेत्र में पी.एचडी की उपाधि राज्यपाल की उपस्थिति में प्राप्त की। इनके द्वारा मानसिक बीमारी को ठीक करने में हुरहुर एवं सर्पगंधा नामक पौधे पर शोध किया गया। श्री सिंह के ने एम.फार्म. ग्वालियर से पूरा करके आर्यकुल कॉलेज आफ फार्मेसी में 2010 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुए इस समय डॉ. आदित्य सिंह आर्यकुल कॉलेज आफ फार्मेसी में उप निदेशक के पद पर कार्यरत है। अपनी इस उपलब्धि प्राप्त करने का श्रेय अपने माता-पिता, प्रो.पारस नाथ सिंह, प्रो.शालिनी त्रिपाठी को समर्पित किया। श्री सिंह के पिता देव बहादुर सिंह भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे और सरकारी इंटर कालेज से प्रवक्ता के पद से रिटायर्ड हुए। इनकी इस उपलब्धि पर प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी डायरेक्टर लखनऊ यूनिवर्सिटी के और आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त ने बधाई दी है।