धर्मपरिवर्तन के मामले में युवती ने दर्ज कराया बयान:बरेली से अपहरण कर सवा साल तक किया गैंगरेप

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली की 21 साल की युवती के साथ धर्म परिवर्तन और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस ने 161 के बयान लेने के बाद पीड़िता के न्यायालय में भी बयान कराए हैं।

अब पुलिस नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही है। वहीं आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। आरोपियों ने नशीले इंजेक्शन लगाकर पीड़िता की आबरु से खिलवाड़ किया और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करा दिया।

ब्यूटी पार्लर चलाती थी युवती

21 साल की युवती बरेली की रहने वाली है। युवती अपने घर में ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत पत्र में बताया कि ब्यूटी पार्लर पर 2 फ्रेंड तरन्नुम और गजाला आती-जाती रहती थीं।

जुलाई 2021 में एक दिन दोनों सहेली, पीड़ित युवती को दोस्ती में अपने घर ले गईं। वहां दोनों युवतियों ने पीड़िता को अपने घर में बंधक बना लिया।

आरोप है कि वहां एक युवती का भाई अकलीम भी तमंचा लेकर आ पहुंचा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने तमंचे के बल पर जबरन दुष्कर्म किया।

सहेली ने बनाई अश्लील वीडियो

पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी अकलीम ने तमंचे के बल पर जबरन रेप किया। अकलीम की दो बहनों ने आपत्तिजनक वीडियो बना ली। जिसके बाद पूरे परिवार ने धमकी दी कि अगर धर्म परिवर्तन से मना किया तो वीडियो को नेट पर डाल देंगे। पीड़िता का आरोप है कि जबरन धर्म परिवर्तन कराकर अकलीम से निकाह करा दिया।

पीड़ित युवती की कुछ समय बाद शादी होनी थी, इसके लिए परिवार वाले लड़का भी देख रहे थे। पीड़िता ने बताया कि मैं अपने घर से जेवर भी लेकर गई थी। अकलीम ने नशीली गोलियां और इंजेक्शन देकर शोषण किया और और निकाहनामा पर जबरन नाम लिखवा लिया।

बिहार, अजमेर और आगरा में रखा

पीड़ता ने बताया कि अकलीम और उसकी बहन और अन्य लोग जबरन निकाह करने के बाद मुझे अजमेर लेकर पहुंचे। उसके बाद बिहार में भी बंधक बनाकर रखा। उसके बाद प्रयागराज लेकर आए। यहां से लाने के बाद आगरा में किराए के कमरे में रखा। वहां अकलीम के भाई विसाल और शादाब ने भी जबरन दुष्कर्म किया। तीनों लोगों ने जबरन गैंगरेप किया।

इस दौरान आरोपियों ने जबरन उसे प्रतिबंधित पशु का मीट खिलाने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर बेरहमी से मारते पीटते। जब मेरे पास कोई पैसा नहीं था तो 23 नवंबर को आगरा में आरोपियों से छूटकर बस अडडे के पास पैसे मांगकर बरेली आई। बरेली के शाही थाने में अकलीम कुरैशी, विसाल, शादाब, तरन्नुम, शाहना और गजाला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हाईकोर्ट में कहा था मेरे साथ अपराध नहीं हुआ

यह मामल काफी चर्चित रहा। बरेली पुलिस ने जब एक साल पहले बरामद कर कोर्ट में पेश किया। तो पीड़िता ने हाईकोर्ट में बयान दिया था कि मेरे साथ कोई अपराध नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने उस केस को खत्म कर दिया था।

वहीं, युवती के भाई का कहना है कि आरोपियों के दबाव में जान की खातिर हमारी बहन ने उस समय वह कहा था, लेकिन अब आरोपियों के चंगुल में थी। अब सवा साल बाद वह बंधनमुक्त होकर आगरा से आई है।

अब हमने पुलिस से गुहार लगाई है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता के बयान हो चुके हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।