रीवा-प्रयागराज मार्ग में ट्रक का तांडव: ओवरटेक करते समय चार बसों को मारी टक्कर, चारों यात्री वाहन पलटे

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  नेशनल हाईवे 30 में एक तेज रफ्तार ट्रक ने जमकर तांडव मचाया है। बताया गया कि रीवा की तरफ से जा रहे आरोपी ट्रक चालक ने यूपी के नारीबारी में नो एंट्री से बचने के लिए सबसे पहले बस को ओवरटेक​ किया। तभी हाईवे के किनारे खड़े खाद से लोड़ ट्रक में जाकर भिड़ गया। इसके बाद रीवा-प्रयागराज मार्ग में ही पंचर की दुकान में खड़ी चार बसों को टक्कर मार दी। जिससे चारों बसें पलट गई।

गनीमत थी कि सभी बसों के यात्री उतरकर ढाबा में चाय पी रहे थे। ऐसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। आए दिन हाईवे में हो रहे हादसों से एक बार फिर रीवा जिला प्रशासन, पुलिस, आरटीओ की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हे। ये घटना गढ़ थाने के कलवारी हाईवे स्थित बजरंग ढाबा पर रविवार की सुबह 5.30 बजे हुई है।

ऐसे हुई हादसे की शुरूआत
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक UP 70 FT 7447 सोलापुर महाराष्ट्र से प्लाई लोड़कर रीवा के रास्ते प्रतापगढ़ जा रहा था। जैसे ही बस एनएच 30 के गढ़ थाना अंतर्गत कलवारी के पास पहुंचा। तभी आगे-आगे जा रही बस को ट्रक ने ओवरटेक किया। इसी बीच हाइर्व के किनारे खड़े यूरिया से लोड़ ट्रक पर जाकर भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक ने तीसरे वाहन मतलब नफीस बस को जाकर ठोकर मार दी।

पंचर दुकान में खड़ी ये बसें पलटी
पुलिस की मानें तो बजरंग ढाबा के बगल में स्थित मोहम्मद रियाज अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी के पंचर की दुकान में खड़ी चार बसें क्रमश: पलट गई है। साथ ही यूरिया का ट्रक भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। दावा है कि हादसे में बस क्रमांक MP 17 P 0672, MP17P0685, MP17P06341, MP17P0214 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। साथ ही एक बस पंचर की दुकान में जाकर घुस गई है। मानों पूरे हाइवे में त्राहिमाम जैसी स्थितयां बन गई थी।

…तो बिछ जाती लाशे
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि 27 नवंबर की भोर चारों बसों के यात्री वाहन से उतर कर बजरंग ढाबा में चाय नास्ता कर रहे थे। जिससे बड़ा हादसा टल गया है। वरना जिस तरह की दुर्घटना हुई है। वैसे में तो लाशें बिछना तय था। दुर्घटना के बाद गढ़ पुलिस आधे घंटे के भीतर पहुंची थी। हालांकि उसके पहले ही ग्रामीण सभी बसों को सर्चिंग कर चुके थे। जिसमें किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। सभी यात्री बाल-बाल बच गए है।

भागम-भाग के चक्कर में आए दिन हो रहे हादसे
ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवे 30 में भागम-भाग के चक्कर में आए दिन हादसे हो रहे हे। मुख्य कारण प्रयागराज जिले के नारीबारी कस्बे में 6 बजे सुबह से नो एंट्री लग जाती है। जिससे प्रात:कालीन वाहन नो एंट्री क्रॉस करने के चक्कर में हादसे को आमंत्रण देते है। बीते माह सोहागी घाटी में 15 यात्रियों की मौत के बाद व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन जिला प्रशासन कुछ नहीं कर पाया है।

यूरिया का ट्रक बना काल
चर्चा है कि यूरिया से लोड ट्रक हाईवे में खड़ा था। ऐसे में रीवा की ओर से आ रहे ट्रक को ओवरटेक करने के लिए स्थान नहीं मिल पाया। जिससे एक के बाद एक हादसे होते गए है। दुर्घटना की जानकारी के बाद सबसे पहले गढ़ थाने के उपनिरीक्षक लाखन सिंह, आरबी सिंह, सहा-उपनिरीक्षक शिव प्रसाद रावत, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक अभिषेक पाण्डेय, राहुल सिंह, मनोज यादव मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है।