चिप की ग्लोबल शॉर्टेज के बीच Unisoc ने दिखाई अपनी ग्रोथ, जानें कैसा है इस कंपनी का प्रोसेसर

# ## Technology

(www.arya-tv.com) स्मार्टफोन प्रोसेसर को ‘स्मार्टफोन का दिमाग’ कहा जाता है। यह फोन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है तथा हर तरह के काम के लिए जिम्मेदार है। इसमें सभी ऐप्स को चलाना, बैकग्राउंड फंक्शन, कैमरा फंक्शन, सेफ्टी, वाई-फाई, ग्राफिक्स और नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसे कई काम शामिल हैं। वर्तमान में एंड्रॉयड के लिए क्वालकॉम, मीडियाटेक, एक्सिनोस के प्रोसेसर देखते को मिलते हैं। प्रीमियम से लेकर मिड और बजट स्मार्टफोन में इनका ही प्रोसेसर लगा हुआ होता है।

स्मार्टफोन प्रोसेसर, जिसे चिपसेट के रूप में भी जाना जाता है, इसकी लगातार मांग बढ़ती जा रही है। लेकिन पिछले साल की शुरुआत से जब से COVID-19 ने विश्व में दस्तक दिया है, इसमें ग्लोबल शॉर्टेज देखी जा रही है। इंडट्री के एक्सपर्ट का मानना है कि यह शॉर्टेज अगले साल के अंत तक जारी रहेगी वाली है। पिछले साल की शुरुआत में महामारी की वजह से चिप के कई कारखाने बंद हो गए थे, खास तौर पर विदेशों में, जहां अधिकांश प्रोसेसर बनते हैं। इससे लगातार मांग बढ़ने लगी और इन कारखानों पर दबाव बढ़ने लगा।

, जिसमें दुनिया की 90% से अधिक आबादी शामिल है, और 200 से अधिक ऑपरेटरों के साथ पार्टनरशिप स्थापित की है। यह अल्ट्रा-वाइड एंगल, वाइड-एंगल और टेलीफोटो थ्री-चैनल के लिए हाई-एंड 4-शॉट्स को सपोर्ट करता है, ताकि बिना किसी स्विचिंग डिले के ऐकुरेट इमेज रेस्टॉरेशन प्राप्त की जा सके। Unisoc T610 वाइड कलर गैमट मैनेजमेंट, स्क्रीन ब्राइटनेस एडेप्टिव, स्मार्ट रिजॉल्यूशन, ब्लू लाइट सप्रेशन जैसे एप्लीकेशन का भी सपोर्ट करता है, और इससे बेहतर मल्टीमीडिया परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।