सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 साइंस विषय की टर्म 1 परीक्षा आज, थोड़ी देर में जानें कैसा रहा पेपर

# ## Education

(www.arya-tv.com) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत सेकेंड्री कक्षा की पहले चरण यानि टर्म 1 परीक्षाओं के अंतर्गत आज, 2 दिसंबर 2021 को साइंस विषय की परीक्षा है। बोर्ड द्वारा परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10 की टर्म 1 साइंस विषय की परीक्षा का सुबह 11.30 बजे से शुरू हुई और दोपहर 1 बजे समाप्त होगी। वहीं, सीबीएसई द्वारा जारी एग्जाम पैटर्न के अनुसार टर्म 1 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और स्टूडेंट्स को दिये गये विकल्पों में से उत्तर का चुनाव करते हुए इसे उपलब्ध कराई गई ओएमआर शीट में भरना होगा।

थोड़ी देर में जानें कैसा रहा सीबीएसई 10वीं साइंस का पेपर

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 साइंस विषय की परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स यहां जान पाएंगे कि विभिन्न छात्र-छात्राओं के अनुसार कैसा रहा पेपर। साथ ही, सीबीएसई 10वीं साइंस पेपर में पूछे गये प्रश्नों की प्रकृति और कठिनाई के स्तर की जानकारी परीक्षा परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स की प्रतिक्रिया के आधार पर दी जाएगी।

इसके साथ ही, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई 10वीं साइंस क्वेश्चन पेपर के आज, 2 दिसंबर 2021 को आयोजन के बाद अब अगला पेपर कल, 3 दिसंबर 2021 को है, जो कि होम साइंस विषय का होगा। होम साइंस का पेपर भी सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।