कोहरे में सफर रहे सुरक्षित इसलिए रोडवेज बसों में लगेगा फाग लैंप

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) ठंड बढ़ने के साथ कोहरे की भी शुरूआत हो गई है। रोडवेज बसों के संचालन में दुविधा न आए इसके लिए तैयारियां की जा रही है। बसों में फाग लैंप लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी रोडवेज बसों को लो-बीम हेड लाइट के साथ ही सड़क पर चलाने को कहा गया है।

इसके अलावा बस में सेफ्टी किट, रिफ्लेक्टर ट्रायंगल, सेफ्टी जैकेट की भी व्यवस्था की जाएगी। ठंड में कोहरे के कारण दुर्घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षित सफर कराने के लिए विभाग विभिन्न सुरक्षा इंतजाम कर रहा है। पिछले बरसों में कोहरे के दौरान कई हादसों हो चुके हैं इसलिए अब विभाग सावधानी बरत रहा है।

कोहरे में बचाव के लिए निजी वाहनों में भी लगा सकते हैं फाग लैंप

सर्दी का मौसम शुरू होते हुए सुबह और शाम कोहरे होने लगा है। इसलिए रोडवेज की बसों में फाग लैंप लगाए जा रहे हैं। फाग लैंप लगने से कोहरे और धुंध में भी रास्ता साफ दिखता है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन बताया कि सिर्फ बस ही नहीं दूसरे वाहन चालकों को भी अपने वाहन में फाग लैंप लगवाने चाहिए। इससे वाहन के आगे पीछे चल रहे दूसरे वाहनों को उनकी दिशा समझने में आसानी होती है।

लो-बीम हेड लाइट में चलाएं बस

चालकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि जिस रोड व डिवाइडर न हो वहां अनिवार्य तौर पर लो-बीम हेड लाइट के साथ ही वाहन चलाए। धुंध के दौरान सड़क पर वाहन न राेकने और पार्किंग लाइट का अनिवार्य तौर पर इस्तेमाल करें। अगर कभी वाहन खराब हो जाए तो बस को किनारे लगा दें। वाहन से कुछ दूरी पर रिफ्लेक्टर ट्रायंगल को लगाकर आने वालों वाहनों को सचेत करने का कार्य करें। इसके अलावा चालक परिचालक स्वयं सेफ्टी जैकेट पहने जिससे दूसरे वाहन चालक आसानी से देख सकें।