मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम की सफाई व्यवस्था के संबंध में बैठक सम्पन्न

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर निगम की सफाई व्यवस्था के संबंध में बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में संपन्न हुआ उन्होंने कहा कि त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मंडलायुक्त ने आर.आर.विभाग के मुख्य अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि जो गाड़ी कार्य के दौरान खराब होती है उसको ससमय में रिपेयर कराकर सफाई के कार्य में तत्काल फील्ड में उतारना सुनिश्चित किया जाएगा तथा सिटी के अंदर जो पी०सी०टी०एस बंद पड़ा है उसको रिपेयर करके चालू किया जाए। सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है।

मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रीट लाइट जो लगाई जाती है उसको संयुक्त रूप से नगर निगम और संबंधित एजेंसी सर्वे कराये और प्रतिदिन अपडेट करें कि कितनी लाइटें खराब है और कितनी नई लगी हैं और कितनी लाइट का रिपेयर की गयीं हैं ये सभी चीजें प्रतिदिन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। अपर नगर आयुक्त अभय पांडे ने बताया कि आउटसोर्सिंग, नियमित, संविदा सफाई कर्मियों को 8110 यूनिफार्म वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त अभय पांडे, मुख्य अभियंता संजय कटियार संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।