PWD ध्यान दे! बिजनौर रोड पर गड्ढों से हाल बेहाल, लगातार जाम बना हुआ है

Lucknow
  • सरोजनीनगर संवाददाता बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित की पूरी रिर्पोट।

(www.arya-tv.com) वैसे तो पूरे लखनऊ में बारिश से सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है। पर सबसे ज्यादा समस्या मेन रोडों की है। जहां पर अगर जाम लगा तो अस्पताल और जरूरी काम से आने—जाने वाले लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला बिजनौर रोड का जो कि गड्ढों के कारण ऐसी हो गयी है कि अगर कोई गिर गया तो अस्पताल ही ले जाना पड़ेगा। इस मामले में वहां आप—पास रहने वाले लोगों ने बताया कि यह सड़क पी.डब्लू.डी.की है। कई महिनों से ऐसी ही खराब पड़ी है,एक सड़क जो बिजनौर मेन चौराहे के पास है जहां पर पुलिस चौकी है वहां एक तरफ की सड़क पूरी तरह से खराब है। जहां पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रतिदिन कोई न कोई गिरता जरूर है।

YouTube player

दूसरी लगभग आधा किलोमी​टर की दूरी पर है जहां पर दो बड़े गड्ढे बने हुए हैं। वहां पर पिछले 15 दिनों से लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। यह रोड दिनभर भारी वाहनों के चलने के कारण ऐसी हुई है। इस मामले में एक बड़ी यह है कि यहां पर चन्द कदम की दूरी पर रजिस्ट्री कार्यालय भी है जहां पर प्रतिदिन कोई न कोई वीआईपी जरूर आता है। पर किसी का ध्यान इस समस्या पर नहीं जाता है। इसके साथ ही यहां से कुछ दूरी पर सीआरपीएफ का हेडक्वाटर भी है। एक बार पिछले वर्ष जब राजनाथ सिंह यहां मुख्य अतिथि के तौर पर आये थे तो पूरी सड़क बनी थी। उसके बाद कोई भी सुध लेने वाला नहीं है। इस मामले में मंत्री जतिन प्रसाद को तुरंत ही अपने विभाग के आला अधिकारियों यहां भेज कर सर्वे कराना चाहिए। जिससे कि तत्काल उचित काम हो सके और किसी प्रकार की बड़ी घटना से बचा जा सके।