कोरोना के चलते टमाटर 3 से 4 रुपए किलो, किसानों को नहीं मिला रहा भाव

Uncategorized

आर्य टीवी डेस्क। कोरोना के चलते देश की अर्थव्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। चाहे व्यापारी हो या आम आदमी नुकसान हर किसी को हो रहा है। इसी कोरोना के चलते किसानों को भी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। मंडी में टमाटर की मुनासिब कीमत किसानों को नहीं मिल पा रही। स्थिति ये है कि पानी की सिंचाई और मजदूरी निकाल पाना किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है।

मंडी में टमाटर इतना सस्ता हो गया है कि किसानों को भाव नहीं मिल पा रहा है। टमाटर की कीमत मिट्टी के भाव हो चुकी है। 3 से 4 रुपए किलों के हिसाब से टमाटर बिक रहा है।
किसान जो माल ला रहा है मंडियों में वह पहुंच रहा है, लेकन उसे उसका भाव नहीं मिल पा रहा है।

इतना ही नहीं किसानों का सैकड़ों कैरेट टमाटर हर रोज सड़ जा रहा है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते टमाटर बाहर नहीं जा पा रहा। इस​लिए ये समस्या हो रही है। इस बार पैदावार भी ज्यादा है।