चेन पुलिंग के केस 150 गुना बढ़े:DRM बोलीं- देरी पर पैसेंजर के गुस्से का सामना करना पड़ता है

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) सफाई पखवाड़ा को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने प्रेस वार्ता बुलाई थी। हालांकि यह वार्ता ट्रेनों की लेट-लतीफी तक पहुंची तो डीआरएम का दर्द उभर आया। बेवजह की चेन पुलिंग से रेलवे की ट्रेन सबसे ज्यादा लेट हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष ट्रेनों में चेन पुलिंग और बेवजह के रूकवाने का सिलसिला करीब 150 गुना बढ़ा है।

उन्होंने बताया कि जब ट्रेन लेट होती है तो कई सवारी सीधे उनको फोन लगाते हैं। पैसेंजर के गुस्से का सामना भी करना पड़ता है। कई बार लोग यहां तक उनको फोन लगा देते हैं कि ट्रेन लेट होने से मीटिंग छूट जाएगी और बॉस उनको डाटेंगे। उन्होंने हर आदमी अपने घर के सामने उतरना चाहता है। उनको यह सोचना चाहिए कि ट्रेन में अन्य यात्री भी सफर कर रहे हैं।

गोरखपुर से अमृतसर के साप्ताहिक त्योहार स्पेशल शुरू होगी

डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि गोरखपुर से अमृतसर के साप्ताहिक त्योहार स्पेशल को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसकी समय सारिणी और रुट तय किया जाएगा। बताया कि इसके अलावा गोरखपुर-एर्नाकुलम की भी एक ट्रेन को स्वीकृति बहुत जल्द मिलेगी। इनका संचालन लखनऊ होकर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि त्योहारों को देखते हुए अब तक ट्रेनों में 680 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों के स्टौपेज बढ़ाते हुए उनका विस्तार भी हुआ है

गोरखपुर से चलेंगी दो नई ट्रेनें
डीआरएम ने बताया कि वाराणसी सिटी -गोरखपुर (15129/15130) और गोरखपुर-गोमतीनगर (15081/15082) दो नई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा गोरखपुर-पाटलीपुत्र (15079/15080) का पांच के बजाए प्रतिदिन चल रही है। उन्होंने बताया कि गोमतीनगर और सिधौली स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है। बताया कि इससे रेलवे के अलावा रोडवेज से चलने वालों को भी फायदा होगा। उन्होंने इस दौरान बेहतर साफ सफाई करने पर विशेष जोर दिया।