अब जल्द वाच टॉवर से होगा ताज का दीदार:एक ही जगह खड़े होकर देखेंगे ताजमहल

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  दुनिया के 7वें अजूबे ताजमहल को अब पर्यटक एक-नए स्थान से देख सकेंगे। दिन और रात दोनों ही समय ताजमहल का दीदार करने के लिए उद्यान विभाग ने शाहजहां गार्डेन के अंदर शीशमहल टीले पर वाच टॉवर का निर्माण करवाया है। उद्यान मंत्री द्वारा लोकार्पण के बाद टिकट लेकर पर्यटक यहां से ताजमहल का दीदार कर सकेंगे।उप निदेशक कौशल कुमार नीरज ने बताया कि इस टॉवर से काफी नजदीक से एक ही स्थान पर खड़े होकर हरियाली के बीच ताजमहल, आगरा किला, मेहताबबाग और यमुना का विहंगम दृश्य देखा जा सकेगा। इसके साथ ही यहां खूबसूरत लाइटिंग, फव्वारे, कृत्रिम झरना, कैंटीन और मूलभूत सुविधाएं भी मिलेंगी।

पुराने वाच टॉवर को हटा कर हुआ निर्माण
उप निदेशक कौशल कुमार ने बताया कि शाहजहां गार्डेन के अंदर शीशमहल टीला पर पहले सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखने के लिए यह टॉवर बनाया गया था। अब इसे अच्छी तरह से दोबारा निर्माण कर पर्यटकों के लिए शुरू किया जा रहा है। एक बार में टॉवर पर लगभग 100 पर्यटक जा सकेंगे। इसको बनाने में 72 लाख रुपए की लागत आई है। अभी यहां अन्य सुविधाओं जैसे टॉयलेट, सीटें आदि का भी निर्माण होना है। यहां झूले लगाने का भी विचार किया जा रहा है।

अद्भुत होगा यहां का नजारा
अधीक्षक राजकीय उद्यान संजीव वर्मा ने बताया कि शाहजहां गार्डन से ताजमहल और आगरा किला दोनों ही नजदीक हैं। अभी ऊंचाई से स्मारकों को देखने की व्यवस्था कहीं नहीं है। पर्यटकों के लिए यह पहला वाच टॉवर है। इसके अलावा सिकंदरा के कीठम में वन विभाग का वाच टॉवर है, जहां आम आदमी भी जाकर जंगल और झील का नजारा देख सकता है।