एक साथ टीम इंडिया के 3 अहम सदस्य कोरोना पोजिटिव

Game

(www.arya-tv.com) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम को ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच से पहले एक चिंताजनक खबर मिली है। सोमवार को मुख्य कोच रवि शास्त्री के कोरोना पाजिटिव होने की खबर सामने आई। जानकारी के मुताबिक शास्त्री का RT-PCR पाजिटिव पाया गया है। उनको अगले दस दिन तक आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इसका मतलब साफ है कि वह सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में टीम के साथ नहीं होंगे।

पीटीआइ को बीसीसीआइ के एक सूत्र ने बताया, दो लिटरल टेस्ट में पोजिटिव पाए जाने के बाद अब उनका RT-PCR टेस्ट भी पाटिजिव ही पाया गया है। उनके गले में दर्द की शिकायत हुआ और कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए। उनको अब अगले 10 दिन तक आइसोलेशन में निरगरानी में रखा जाएगा।

खबर आई है कि टीम इंडिया के तीनों कोचिंग टीम के प्रमुख सदस्य मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर को कोरोना पोजिटिव पाया गया है। यह तीनों ही इससे पहले रविवार को ही आइसोलेशन में चले गए थे। लिटरल टेस्ट में पोजिटिव पाए जाने के बाद उनके आरटीपीसीआर टेस्ट का इंतजार किया जा रहा था।