मतदाता सूची अपडेट करने को लेकर आज वाराणसी व मीरजापुर मण्डल के इतने ईआरओ लेंगे टिप्स

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) विधानसभा चुनाव की भले ही अभी घोषणा न हुई हो लेकिन आयोग के निर्देश के क्रम में इसकी तैयारी जिले में तेजी से चल रही है। इस समय मतदाता सूची को अपडेट यानी ठीक करने को लेकर कार्य हो रहा है। इसी क्रम में आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चंदौली के एसडीएम बुधवार को वाराणसी व मीरजापुर मण्डल के ईआरओ यानी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रशिक्षण देंगे। जिला रायफल क्लब में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित इस प्रशिक्षण में दोनों मंडलो के 40 अधिकारी भाग लेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में अधिकारियों को मतदाता सूची को ठीक करने के लिए चल रहे अभियान के क्रम में तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस समय ऑनलाइन वोटर बनने का मौका आयोग की ओर से दिया गया है। इस आवेदन को किस तरह फारवर्ड करना है आदि विषयों की जानकारी ट्रेनिंग का हिस्सा होगा।

एक बूथ पर एक परिवार के सभी वोटर : जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में इस समय जिले में एक परिवार के सभी वोटरों को एक ही बूथ पर वोटिंग की व्यवस्था देने के क्रम में कार्य हो रहा है। इस बाबत बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि घर घर जाकर सत्यापन करें। अगर किसी के घर मे कोई मतदाता बनने से छूट गया है तो उसका फार्म भी भराने की कोशिश करें। बीएलओ की रिपोर्ट के आधार पर ही मतदाता सूची में एक परिवार के सभी सदस्यों को एक बूथ आवंटित करने की प्रक्रिया होगी। यह कार्यक्रम जिले पिछले एक पखवारा से चल रहा है।

एक बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं : निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में एक बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं रखने का आदेश दिया गया है। इस क्रम में जिले में लगभग कार्य पूरा कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि शहरी क्षेत्र में कुछ बूथ के वोटर को दूसरे बूथ पर ले जाने में परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है आसपास बूथ नहीं है। बहरहाल, नए बूथ निर्माण को भी विकल्प में रखा गया है। आयोग के परमिशन के बाद कुछ नए बूथ भी इस बार विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेंगे।