आज लखनऊ को मिलेगा कई फ्लाइओवरों का तोहफा,जानिए कौन करेगा शिलान्यास

# ## Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) लखनऊ को बुधवार के दिन कई फ्लाइओवर का तोहफा मिलने जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा फ्लाइओवर की सौगात तो पहले ही दी जा चुकी थी, अब मडि़यांव से आइआइएम क्रासिंग, खुर्रमनगर से इंदिरा नगर सेक्टर 25 के फ्लाइओवर के कार्यों का शुभारंभ, मुंशी पुलिया से पालीटेक्निक तक एलीवेटेड फ्लाइओवर और लखनऊ हरदोई शाहजहांपुर के चार लेन चौड़ीकरण का शिलान्यास करेंगे।

इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। खासबात रहेगी कि दो फ्लाइओवर जो करीब सत्तर सत्तर मीटर के हैं और 24 करोड़ की लागत से कुकरैल नाल पर बनकर तैयार हैं, इनका लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा राजधानी को रायबरेली रोड पर फ्लाइओवर, अवध चौराहे पर अंडर पास, समता मूलक चौराहे पर फ्लाइओवर, गोसाईगंज से बनी के गीच स्टेट हाइवे 136 काे हरी झंडी दी जा सकती है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि मुंशी पुलिया से पालीटेक्निक से पहले तक बनने वाले फ्लाइओवर की लंबाई करीब 1.868 किमी. है। इस फ्लाइओवर पर 1.4 किमी. तक चार लेन रहेगा और लागत करीब 170.60 करोड़ आएगी। इस फ्लाइओवर के निर्माण में 35-35 मीटर के 32 स्पैन रखे जाएंगे। यहां सर्विस रोड के साथ ही जंक्शन का भी काम होगा। खुर्रम नगर चौराहे से इंदिरा नगर सेक्टर 25 तक फ्लाइओवर करीब 1.8 किमी. लंबा होगा।

इस फ्लाइओवर को कल्याणपुर तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखने की तैयारी है। इस प्रोजेक्ट पर 140 करोड़ रुपये लागत आएगी। मडियांव से आइआइएम क्रासिंग के आगे तक फ्लाइओवर बनेगा, इसकी लंबाई 1.94 किमी. होगी और लागत 140 करोड़ रुपये करीब आएगी। इसके अलावा लखनऊ-हरदोई-शाहजहांपुर के बीच चार लेन बनेगा, यहां मार्ग पहले स्टेट हाइवे था, जिसे वर्ष 2018-19 में नेशनल हाइवे 731 का दर्जा मिला था। इस पर करीब 4400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी के मुताबिक कानपुर से लखनऊ के बीच बनने वाला नेशनल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कानपुर से बुधवार को ही करेंगे।