देश में आज 70 हजार से भी कम मिले ​संक्रमित, 1188 की मौत

# Health /Sanitation National

(www.arya-tv.com) देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है लेकिन मौतों का आंकड़ा डरा रहा है। देश में जहां पिछले 24 घंटों में 70 हजार से भी कम केस मिले हैं। वहीं 1188 संक्रमितों की जान चली गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के 67,597 नए मामले सामने आए हैं और 1188 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1,80,456 लोग स्वस्थ भी हो गए।

देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख से कम हो गई है। कोरोना के अभी 9,94,891 एक्टिव केस हैं। वहीं, कुल मामले बढ़कर 4,23,39,611 हो गए हैं। अब तक 4,08,40,658 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। वहीं, कुल 5,04,062 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96.19 फीसदी है। एक्टिव केस 2.62 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 11वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।