तेज गर्मी में कार की देखभाल जरूरी:एयर कंडीशन से लेकर टायर प्रेशर और इंजन करें चेक

# ## Technology

(www.arya-tv.com) गर्मी का मौसम शूरू हो चुका है और देश के कई राज्यों में इस समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। इतने टेंपरेचर में धूप में खड़ी एक कार के अंदर का टेंपरेचर 70 डिग्री तक पहुंच जाता है। ऐसे में इस समय दिनभर धूप में खड़ी रहने के कारण कार में कई तरह की प्रॉब्लम हो सकती है। इससे आपकी हेल्थ पर बुरा असर तो पड़ता ही है साथ ही आपकी जेब पर भी भारी पड़ सकता है। ऐसे में अपनी कार का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है।

सबसे पहले जानते हैं गर्मी के मौसम में कार में क्या-क्या प्रॉब्लम हो सकती हैं…

  • दिनभर धूप में खड़ी रहने के चलते कार में आग लगने का डर बना रहता है
  • टायरों का प्रेशर अपने-आप बढ़ जाता है, जिससे कई बार वह फट भी जाते हैं
  • गर्मियों की तेज धूप के कारण पेंट सूख जाता है और इसका रंग उड़ने लगता है
  • तेज धूप के कारण इंजन जल्दी गर्म हो जाते हैं, कई बार तो सीज भी हो जाते हैं
  • कार का केबिन जरूरत से ज्यादा गर्म होने पर हेल्थ को नुकसान पहुंच सकता है

ऐसे में गाड़ियों को ठंडा रखना एक टास्क है और इन समस्याओं से बचने के लिए कार की सही देखभाल करना जरूरी है। आइए जानते हैं कि आप अपनी कार को गर्मी के मौसम में कैसे मेंटेन कर सकते हैं…

एयर कंडीशन की करा लें सर्विस
नई गाड़ियों की कूलिंग तो काफी अच्छी होती है, लेकिन जैसे-जैसे गाड़ियां पुरानी होती जाती हैं और उनपर ध्यान नहीं दिया जाता है तो उनकी कूलिंग भी घट जाती है। गर्मियों के मौसम में कार में एयर कंडीशनर (AC) सबसे जरूरी होता है। अगर यह ठीक से काम नहीं कर रहा है तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इस तरह की कंडीशन में एयर कंडीशन की सर्विस कराना जरूरी हो जाता है।

AC की प्रॉपर कूलिंग के टिप्स

  • गाड़ी के ऐसी का फिल्टर गंदा है तो इसे साफ कराएं और काफी पुराना हो तो बदलवा लें। इससे कार का AC काफी अच्छी कूलिंग करने लगेगा।
  • कार में बैठते ही AC ऑन न करें। पहले इंजन को चालू करें और ब्लोअर चला दें। इसके एक मिनट बाद AC चलाए, इससे कूलिंग तेज होगी।
  • कार की फ्रंट साइड, जहां एसी का कंडेंसर लगा होता है, को ठंडे पानी से धो लें। इससे कार के केबिन को जल्दी ठंडा करने में मदद मिलेगी।
  • AC का कूलिंग कॉयल भी समय-समय पर बदलवाते रहें। इसके अलावा केबिन फिल्टर को भी साफ करने से AC की कूलिंग बढ़ जाती है।

गर्मी में इंजन को मेंटेन करें
गर्मी में गाड़ी का इंजन जल्दी गर्म हो जाता है। इंजन को गाड़ी का हार्ट (दिल) कहा जाता है और इसे गर्म होने से बचाने के लिए प्रॉपर मेनटेनेंस की जरूरत होती है। अगर कार में कूलेंट ठीक से काम नहीं कर रहा है और इंजन ऑइल कम या पुराना है तो यह इंजन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ओवर हीट की वजह से इंज के सीज होने का भी खतरा बना रहता है।

इंजन को मेंटेन करने के टिप्स

  • गाड़ी का इंजन ठंडा रखने के लिए कूलेंट सही लेवल पर होना चाहिए। इसलिए इसका लेवल चेक करते रहें।
  • गर्मी में आप एक्स्ट्रा कूलेंट बोतल भी साथ रखें। लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले हमेशा कूलेंट करना चाहिए।
  • रेडिएटर क्लीन होना चाहिए, नहीं तो इंजन जल्दी गर्म हो जाता है। इसमें कार के मुताबिक सही कूलेंट ही डालना चाहिए।
  • इंजन ऑइल का लेवल भी चेक करते रहना चाहिए और इसे समय से चेंज करवाने से इंजन की लाइफ बढ़ती है।
  • बाजार में कई ग्रेड के ऑयल मिलते हैं, गर्मियों में सही तापमान वाले इंजन ऑयल का उपयोग करना चाहिए।