श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के तीन सदस्य हुए कोरोना संक्रमित

# ## Game

(www.arya-tv.com) जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में शुरू हुए महिला विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुताबिक एक खिलाड़ी में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखने पर पूरी टीम का कोरोना टेस्ट किया गया थ, जिसमें तीन खिलाड़ी संक्रमित पाए गए।

इनमें से दो खिलाड़ी हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं, जबकि तीसरे खिलाड़ी में कोई लक्षण नहीं है। बहरहाल एहतियात के तौर पर तीनों खिलाडिय़ों सहित पूरी टीम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। संक्रमित पाए गए खिलाड़ी चिकित्सकीय देखरेख में हैं। टीम के अन्य सदस्य हालांकि नेगेटिव पाए गए हैं, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ मंगलवार को टीम के शुरुआती मैच से पहले खिलाडिय़ों का एक और कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

आईसीसी के इवेंट्स प्रमुख क्रिस टेटले ने कहा,कि, हमारे पास इस टूर्नामेंट में 15 टीमें हैं, जिन्हें चोट और कोरोना सहित अन्य बीमारी की स्थिति में खिलाडिय़ों के रिप्लेसमेंट (प्रतिस्थापन) की अनुमति है। इसके अलावा टीमों के पास अपने साथ रिजर्व खिलाड़ी रखने का भी विकल्प है।

श्रीलंकाई टीम के सदस्यों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और मंगलवार को मैदान पर उतरने से पहले सभी का फिर से टेस्ट किया जाएगा। इवेंट बायो-सिक्योरिटी योजना हमें अन्य सभी खिलाडिय़ों और प्रतिभागियों को सुरक्षित रखते हुए इवेंट को आगे बढऩे में सक्षम बनाने के इरादे से कोरोना पॉजिटिव मामलों को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए प्रोटोकॉल प्रदान करती है।

उल्लेखनीय है कि विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा ले रही किसी टीम में कोरोना संक्रमण का यह दूसरा मामला है। इससे पहले पापुआ न्यू गिनी को टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था, क्योंकि उनके शिविर के अंदर कोरोना संक्रमण के कारण उसके पास ऐसे खिलाड़ी बहुत कम थे जो कोरोना नेगेटिव हो।