सात अपराधी किये गए जिला बदर

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ कमिश्नरेट के 5 थानों की पुलिस ने 7 अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत 6 महीने के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है । अली गंज पुलिस ने राहुल कश्यप को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया है राहुल के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज है।

काकोरी पुलिस ने उलरापुर काकोरी के रहने वाले राजू यादव को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया है राजू यादव के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। इंदिरा नगर पुलिस ने मोहम्मदपुर मजरा इंदिरा नगर के रहने वाले छोटे लाल यादव को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया है छोटे लाल यादव के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं।

गुडंबा पुलिस ने कल्याणपुर पश्चिम गुडम्बा के रहने वाले रेहान पहाड़ी को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है रेहान के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। गुडंबा पुलिस ने ही मिश्रपुर डिपो गुडंबा के रहने वाले याकूब गाजी को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया है याकूब गाज़ी के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं । इसके अलावा तालकटोरा पुलिस ने बादशाह खेड़ा आलमनगर तालकटोरा के रहने वाले अभिमन्यु लोधी उर्फ मुन्नू को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया है।

अभिमन्यु के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं वहीं तालकटोरा पुलिस ने ही पीर पक्का आलमनगर तालकटोरा के रहने वाले मोहम्मद आजाद उर्फ आजम को 6 महीनों के लिए जिला बदर कर दिया है जिला बदर किए गए मोहम्मद आजाद उर्फ आजम के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं।

आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जब से लखनऊ पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला है तब से लेकर अब तक लगातार अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को लखनऊ का कार्यभार संभाले हुए 1 साल का समय गुजर चुका है।