कस्‍तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की तीन छात्राएं हुई जख्मी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में कस्‍तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की तीन छात्राएं जख्‍मी हो गई हैं। रविवार की सुबह यह दुर्घटना सोरांव तहसील के गोहरी गांव स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में हुई। हादसा उस समय हुआ जब इस विद्यालय के परिसर में छात्राएं मिट्टी की खोदाई कर रही थीं। इस दौरान काफी मात्रा में मिट्टी गिरने से तीन छात्राएं उसके मलबे में दब गईं। उन्‍हें मशक्‍कत के बाद मलबे से निकाल कर अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

गंगापार में सोरांव तहसील के फाफामऊ स्थित गोहरी गांव में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय स्थित है। बताते हैं कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे की घटना है। विद्यालय की छात्राएं परिसर में मिट्टी के टीले को खोद रही थीं। इसी दौरान अचानक काफी मात्रा में मिट्टी गिर गई। मलबे में छात्राएं वर्षा, अंकिता और रागिनी में दब गईं।

हादसा देख स्कूल की कार्यवाहक वार्डन रीता सिंह ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े और मलबे में दबी छात्राओं को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों छात्राओं को इलाज के लिए तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज हो रहा है।