सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने वाली ट्रेन चार जनवरी को होगी रवाना, सीटें बुक कराने के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) सोमनाथ, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर सहित सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन के साथ गुजरात व महाराष्ट्र के पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए चार जनवरी को गोरखपुर से ट्रेन चलेगी। ट्रेन में कुल 12 कोच लगाए जाएंगे। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल उपलब्ध है। ट्रेन में बुकिंग भी शुरू हो गई है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की विशेष ट्रेन चार जनवरी को चलेगी और 16 जनवरी को वापस आएगी। टूर पैकेज में 12 रात्रि एवं 13 दिन का पैकेज है। यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 12285 रुपये है। ट्रेन गोरखपुर से रवाना होकर देवरिया, बेल्थरा, मऊ, वाराणसी, भदोही, जंगही और प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी।

ट्रेन के सभी कोच स्लीपर के होंगे। स्थानीय यात्राएं बसों के माध्यम से पूरी कराई जाएंगी। नाश्ता और भोजन शाकाहारी होगा। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि चार जनवरी को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन से यात्रा करने के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। कुल 798 सीटें हैं जिसमें 400 से ज्यादा सीटें बुक हो चुकी हैं।  

यहां करें संपर्क
प्रयागराज- 8287930932/7081586383
गोरखपुर- 8595924273/8595924297,
लखनऊ- 8287930909/8287930922/8287930916