प्रयागराज में चोरी छिपे चाइनीज मांझा बेचने वालों को मिलेंगी जेल की सलाखें

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) चाइनीज मांझा की बिक्री रोकने के लिए तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन अभी भी वह चोरी छिपे बिक रहा है। हाेली का पर्व नजदीक है ऐसे में इसकी बिक्री बढ़ गई हैं। इसे रोकने के लिए पुलिस पतंग की दुकानों पर छापेमारी की रणनीति बना रही है। छापामारी के दौरान जिसके यहां भी चाइनीज मांझा बरामद हुआ, उसके खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज होगी ही, उसे जेल भी भेजा जाएगा। इसके अलावा उसकी दुकान भी सीज की जाएगी।

शहर के कई इलाकों में होती है बिक्री

चाइनीज मांझा की बिक्री पर प्रतिबंध है, बावजूद यह कोतवाली, मुट्ठीगंज, करेली, शाहगंज, कीडगंज, धूमनगंज, कैंट, जार्जटाउन, शिवकुटी, दारागंज, अतरसुइया थाना क्षेत्रों में चोरी-छिपे बिकता है। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए सिर्फ जानने वालों को ही यह मांझा बेचा जाता है।

कई लोग हो चुके हैं घायल

इस मांझा की चपेट में आकर अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। पिछले वर्ष ही 18 लोग घायल हुए थे। ये सभी नए यमुना पुल और अलोपीबाग फ्लाई ओवर पर चाइनीज मांझा की चपेट में आए थे। ये ऐसे लोग थे जो चपेट में आने के बाद खुद सामने आकर इसकी जानकारी दी थी। इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो मामूली रूप् से घायल तो हुए, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं दी।

धार अधिक होने से रेत जाता है गला

चाइनीज मांझा में धार जबरदस्त होती है। यह टूटता भी नहीं है। इसलिए जब यह किसी के गर्दन में फंसता है तो धार अधिक होने के कारण गर्दन में घाव हो जाता है। आंख में अगर यहां मांझा पड़ गया तो किसी की भी आंख की रोशनी जा सकती है।