इस बार सितंबर के महीने में हुआ Gold ETF में 446 करोड़ रुपये का निवेश

# ## Business

(www.arya-tv.com) सितंबर के महीने में ETF यानी कि गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में 446 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया है। देश में त्योहारी सीजन की वजह से मजबूत मांग के कारण आने वाले महीनों में यह इनफ्लो जारी रह सकता है। सितंबर महीने का यह आउटफ्लो पिछले महीने दर्ज किए गए 24 करोड़ रुपये के नेट आउटफ्लो से काफी अधिक था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में इस श्रेणी में 61.5 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर मैनेजर हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल जून में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज किया है जो कि आर्थिक मंदी के दौरान जब इक्विटी बाजार अस्थिर दौर से गुजरते हैं तो सोने को निवेश का एक सुरक्षित ठिकाना मान लिया जाता है। हालांकि, इक्विटी बाजारों में तेजी और आर्थिक सुधार की उम्मीद ने हाल के दिनों में सोने के लिए अच्छा संकेत नहीं दिया है। इसके अलावा, डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल में उछाल ने सोने की कीमतों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।