दिलों को खुश कर दिया इस सुहावनें मौसम ने, दो दिन तक हो सकती है बुंदाबांदी

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) दो दिन पहले तक छत्तीसगढ़ में बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र खिसक कर झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है। यह स्थिति अभी एक से दो दिन तक बनी रहेगी। इसके परिणाम स्वरूप आसमान में बादलों नेे डेरा डाल दिया है। बूंदबादी का सिलसिला मंगलवार की रात से ही शुरू हो गया है।

दो द‍िन तक जारी रहेगी बूंदाबांदी

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय की माने तो बूंदाबादी से लेकर हल्की बारिश का क्रम अभी दो दिन तक जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का भी पूर्वानुमान है। बादलों और बूंदाबादी ने तापमान को नियंत्रित कर दिया है। मंगलवार की शाम का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं बढ़ सका तो बुधवार की सुबह का तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस से आगे नहीं बढ़ सका। सुबह के तापमान में बीते दिन के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

ऐसा रहा कल का मौसम

मंगलवार की सुबह का तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञानी के मुताबिक यह स्थिति अभी दो से तीन तक बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं बढ़ने पाएग, जबकि न्यूनतम तापमान को 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने का अवसर नहीं मिले। तापमान को रोकने में बंगाल की खाड़ी की ओर से तेज रफ्तार से चल रही पुरवा हवाओं की भूमिका है, जो नमी लेकर आ रही हैं और आसमान में बादल बनाने के साथ वातावरण को भी ठंडा कर रही हैं।

लोगों को गर्मी से म‍िली राहत

बादल के प्रभावी होने और धूप न निकलने से हीट इंडेक्स भी नहीं बढ़ने पाएगा, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत रहेगी। ऐसा इसलिए नमी का साथ ही धूप हीट इंडेक्स को बढ़ा देती है, जिससे लोगों को कम तापमान पर भी उमस भी बेचैन करने वाली गर्मी का एहसास होता है। मौसम विज्ञान के बाद 17 सितंबर तक बारिश की एक और वायुमंडलीय परिस्थिति तैयार हो रही है, जिसका प्रभाव 18-19 तक हल्की से मध्यम बारिश के रूप मेें दिखेगा।