बिजली बिल जमा न करने वालों के लिए बड़ी परेशानी, तलाश रहा बिजली निगम

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) बिजली निगम गोरखपुर जोन के सभी छह वि‍तरण मंडलों में ऐसे उपभोक्ताओं को तलाश रहा है जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा नहीं कराया। मामला बिजली नि‍गम के एमडी तक पहुंचा तो बिजली निगम ने अगस्त में 2.44 लाख उपभोक्ताओं को ढूंढकर बिल जमा कराने का लक्ष्य दिया।

31 अगस्त तक अधिकारी एवं कर्मचारी सिर्फ 1.35 लाख उपभोक्ताओं तक पहुंच सके। 30 हजार उपभोक्ताओं ने पार्ट पेमेंट के जरिए बिल का भुगतान किया। जबकि 85 हजार कनेक्शन काटे गए तथा 19 हजार की फोर्स पीडी (परमानेंट डिस्कनेक्शन) कराया गया।

अगस्त में 2.5 उपभोक्ताओं को ढूंढने का मिला था लक्ष्य

जाेन के विभिन्न खंडों में करीब सात लाख उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल नहीं जमा कराया है। मामला सामने आने के बाद बिजली निगम के एमडी ने जुलाई में सभी मंडलों के अभियंताओं को निर्देश दिए कि कभी बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं से संपर्क कर बकाया जमा कराया जाए। अगस्त में 2.44 लाख कनेक्शनों की तलाश का लक्ष्य दिया गया। इसके बाद अभियंताओं एवं कर्मचारियाें ने घर-घर जाकर बिल जमा कराने का अनुरोध किया।

कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को तलाशा जा रहा है। अब तक 1.35 लाख उपभोक्ताओं से संपर्क कर बिल जमा करने को कहा गया है। बहुत से उपभोक्ताओं ने जमा करा दिया है। जिन्होंने जमा नहीं किया है उनका कनेक्शन काटा जा रहा है। – ई. राजेंद्र प्रसाद, मुख्य अभियंता गोरखपुर जोन।

इन इलाकों में छह घंटे नहीं रहेगी बिजली

जेल बाइपास से बरगदवा चौक तक सड़क चौड़ीकरण एवं लाइन शिफ्टिंग का कार्य हो रहा है। इस कारण बुधवार को विद्युत उपकेंद्र शाहपुर से निकलने वाले शहबाजगंज फीडर (आंशिक) एवं विद्युत उपकेंद्र पादरी बाजार से निकलने वाले सरस्वती पूरम(आंशिक) फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगी। गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र में रायगंज लाइन निर्माण कार्य की वजह से विद्युत उपकेंद्र अमहिया से निकलने वाले गहिरा फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से शाम चार बजे तक प्रभावित रहेगी।

यह जानकारी विद्युत माध्यमिक कार्य खंड के अधिशासी अभियंता एमके गौड़ ने दी। डबल पोल स्ट्रक्चर की पेंटिंग के कारण विश्वविद्यालय उपकेंद्र से निकलने वाले टेलीफोन, पार्क रोड, गोलघर, विजय सिनेमा रोड फीडर को दोपहर एक से तीन बजे तक बारी-बारी से बंद रखा जाएगा। इस वजह से पार्क रोड, गाेलघर, सिविल लाइंस एवं इन्दिरा बाल विहार आदि इलाकों में दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।