12वीं पास के ऐसे बन सकते है तकनीकी अफसर, इन योग्यता के बिना न करें आवेदन

Education

(www.arya-tv.com) भारतीय सेना द्वारा कंबाट कोर के साथ-साथ शिक्षा कोर, मेडिकल कोर, तकनीकी कोर, लीगल कोर आदि में भी सीधी भर्ती की जाती है। इन कोर में भर्तियों के लिए सेना द्वारा 12वीं पास से लेकर पीजी किये उम्मीदवारों से समय-समय पर विज्ञापन जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

इनमें से सेना के तकनीकी कोर में सीनियर सेकेंड्री (10+2) उत्तीर्ण युवाओ की भर्ती एक अच्छा अवसर मानी जाती है, जिसके जरिए लेफ्टीनेंट के रैंक पर स्थायी कमीशन दिया जाता है। भारतीय सेना द्वारा (10+2) उत्तीर्ण युवाओं के लिए तकनीकी कोर में भर्ती आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस) के माध्यम से की जाती है।

भारतीय सेना द्वारा वर्ष दो बार टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस) के अंतर्गत भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाती है। आर्मी टीईएस के माध्यम से दोनो प्रक्रिया से कुल 180 उम्मीदवरों की चयन हर वर्ष किया जाता है। आर्मी टीईएस भर्ती अधिसूचना आमतौर पर मई/जून और अक्टूबर/नवंबर माह के दौरान जारी की जाती है।

आर्मी टीईएस के अंतर्गत चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के बाद सीधे लेफ्टीनेंट के रैंक पर नियुक्ति दी जाती है। इस रैंक पर कार्यरत ऑफिसर निर्धारित नियमों के अनुसार सेना में जनरल की रैंक तक प्रोन्नत किये जा सकते हैं