आगरा में G-20 के डेलीगेशन का होगा भव्य स्वागत:गुलाब के फूलों की होगी बारिश

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) जी-20 डेलीगेशन में आ रहे मेहमानों के स्वागत के लिए आगरा सजकर तैयार है। आज शाम पांच बजे एयरपोर्ट पर जी-20 देशों के प्रतिनिधि आएंगे। उनका एयरपोर्ट से शिल्पग्राम तक शाही अंदाज में भव्य स्वागत होगा। जिन रास्तों से काफिला गुजरेगा वहां माहौल बदला नजर आएगा। मेहमानों के स्वागत में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

खेरिया एयरपोर्ट से निकालने के बाद 14 चौराहों पर गेंदे और गुलाब के फूलों की बारिश होगी। 10 चौराहों पर रंगोली सजाई गई हैं। 10 चौराहों पर बच्चे 20 देशों के झंडे लहराएंगे। जहां-जहां मेहमान के कदम पड़ेंगे, वहां मयूर नृत्य से लेकर बृज की संस्कृति झूमती नजर आएगी।

भारत को पहली बार जी-20 देशों की मेजबानी मिली है। ऐसे में दुनियाभर की नजर आगरा पर टिकी है। शुक्रवार शाम को आगरा पहुंचने के बाद मेहमान डिनर करेंगे। 11 और 12 फरवरी को महिला सशक्तीकरण पर कॉन्फ्रेंस होगी। शनिवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्र भाई आएंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता फिक्की की अध्यक्ष डॉ. संगीता रेड्डी करेंगी। महिला एवं बाल विकास से जुड़ीं 20 देशों की महिलाएं, सचिव और वक्ता सहित 150 सदस्य शामिल होंगे।