Women T20 World Cup का आज से हो रहा है आगाज, 12 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की टीमें होगी आमने-सामने

# ## Game

(www.arya-tv.com) महिला टी20 वर्ल्ड कप यानी ICC Women’s T20 World Cup आज 10 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। लेकिन महिला टी20 वर्ल्ड कप का असली रोमांचक मैच रविवार को देखने को मिलेगा।

12 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगे। बेशक ये पुरुष टीम का मैच नहीं लेकिन रोमांच की सीमा फिर भी कम नहीं होगी। दोनों टीमें किसी भी कीमत पर इस मैच में हार नहीं चाहेंगी। ऐसे में सुपर संडे के दिन फैंस को सुपर मुकाबले की उम्मीद है।

कहां होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
12 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे मुकाबला शुरू होगा।

भारत और पाकिस्तानके बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी उपलब्ध रहेगी।

भारतीय महिला टीम की स्क्वाड?
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच?
12 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (केप टाउन, शाम 6.30 बजे)
15 फरवरी: भारत बनाम वेस्टइंडीज (केप टाउन, शाम 6.30 बजे)
18 फरवरी: भारत बनाम इंग्लैंड (गेकेबेरा, शाम 6.30 बजे)
20 फरवरी: भारत बनाम आयरलैंड (गेकेबेरा, शाम 6.30 बजे)