बेइज्जती का बदला लेने के लिए मारी थी गोली:कानपुर में दो दिन पहले हुआ था विवाद

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में सोमवार को युवकों ने मारपीट के बाद 7वीं के छात्र सत्यम (15) की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने देर रात एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। थाने लाकर पूछताछ शुरू की।

आरोपी ने बताया, ” दो दिन पहले सत्यम ने ग्वालटोली बाजार मेरे साथ मारपीट की थी। बेइज्जती का बदला लेने के लिए मैंने दोस्तों के साथ वारदात को अंजाम दिया। चौराहे पर हत्या करने के पीछे इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना था।”

वहीं, पुलिस ने मामले में देर रात चार संदिग्धों को भी उठाया है। उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

वर्चस्व को लेकर थाने के पास मारी गोली

ACP कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि रानीघाट के रहने वाले सत्यम पांडेय (15) की सोमवार रात ग्वालटोली थाने के पास कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस, एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह समेत कई थाने का फोर्स मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि रोहित उर्फ टोटा ने अपने गैंग के साथ मिलकर बीच चौराहा गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने देर रात छापेमारी करके रोहित उर्फ टोटा को अरेस्ट भी कर लिया।

दो दिन पहले चौराहे पर हुई थी मारपीट

रोहित उर्फ टोटा ने पूछताछ के दौरान बताया कि दो दिन पहले सत्यम ने उसके साथ ग्वालटोली बाजार में मारपीट की थी। बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। इससे रोहित टोटा ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ हत्या की प्लानिंग की और उसे ग्वालटोली थाने के पास बीच चौराहा सब्जी मंडी के पास बुलाया। चारों ने पहले सत्यम को घेरकर पीटा। इसके बाद कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। चौराहे पर हत्या करने के पीछे इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना था।

बेटे का शव देखते ही मां बदहवास,

मृतक सत्यम के पिता सीताराम और भाई दीपक मानसिक बीमार हैं। मां रंजना घरों में खाना बनाने का काम करके परिवार का खर्च चलाती हैं। रंजना सोमवार को एक शादी में खाना बनाने के लिए काम से कन्नौज गई थीं। बेटे के हत्या की जानकारी मिलते ही काम छोड़कर देर रात कानपुर पहुंची। बेटे का शव देखते ही जमीन पर गश खाकर गिर पड़ीं। बोली जीने का इकलौता सहारा बेटा ही था, भगवान ने वो भी छीन लिया।