कानपुर में बैन के बाद सड़क पर पिटबुल-रॉटविलर:मालिक सड़कों पर छोड़कर जा रहे

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर नगर निगम ने पिटबुल और रॉटविलर जैसे नस्ल के कुत्तों पर बैन लगा दिया है। इसके बाद अब इन कुत्तों के मालिक इनको सड़कों पर छोड़कर जा रहे हैं। पेट लवर्स NGO के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में 20 से ज्यादा ऐसे कुत्ते सड़कों पर मिले हैं। ऐसे में लग्जरी लाइफ से एकदम सड़क पर आने से इन कुत्तों के हिंसक होने की आशंका है।

दरअसल, लखनऊ में पालतू पिटबुल ने खाना देने गई वृद्धा को नोंच-नोंचकर मार डाला था। गाजियाबाद में भी पिटबुल के हमले में एक बच्चे के चेहरे पर 200 से ज्यादा टांके लगे थे। इन घटनाओं के बाद कानपुर नगर निगम ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में पिटबुल-रॉटविलर पालने पर बैन लगा दिया था। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के नियम भी सख्त किए थे।

नगर निगम की सख्ती और इन नस्ल के कुत्तों के हमले के डर के चलते मालिक अब पिटबुल-रॉटविलर को घर से हटा रहे हैं। चुपचाप सड़कों पर कार से दूर ले जाकर इनको छोड़ रहे हैं, ताकि यह लौट न सके। बैन के बाद कुत्तों के लिए काम करने वाली स्ट्रे एड संस्था के संचालक रॉनी तिवारी बताते हैं, ” बैन के बाद रोजाना 2 से 3 कुत्तों के सड़कों पर छोड़े जाने की सूचनाएं पहुंच रही हैं।”

रॉनी तिवारी कहते हैं, “पिटबुल द्वारा हिंसा किए जाने की घटना के बाद लोग पिटबुल, रॉटविलर के अलावा अन्य हिंसक ब्रीड के कुत्तों को भी सड़कों पर छोड़कर जा रहे हैं। ये बेहद गलत है। अब तक 18 पिटबुल और रॉटविलर सड़कों पर आवारा घूमते हुए रेस्क्यू किए जा चुके हैं।

खाना-पानी नहीं मिल रहा, हो सकते हैं ज्यादा खतरनाक
रॉनी ने बताया कि सड़कों पर छोड़े जा रहे हैं इन कुत्तों को खाने तक को नहीं मिल रहा है। गली के कुत्ते इनको नोंच रहे हैं। पालतू कुत्तों को एकदम से सड़कों पर छोड़ देना उनकी मौत को दावत देने के बराबर है। ये कुछ भी नहीं खा सकते हैं, इन्हें जो इनका मालिक खिलाता है, ये वही खाते हैं। ये खाना खुद से नहीं खा पाएंगे।

सिर्फ यही नहीं, खाना-पानी न मिलने से इनके हिंसक होने का भी खतरा है। क्योंकि, अभी तक यह डॉग लग्जरी लाइफ जीते रहे हैं। एकदम से सड़क पर छोड़ने से वह खुद को इसके लिए तैयार नहीं कर पाएंगे। हालांकि, अभी तक इन खतरनाक कुत्तों द्वारा किसी को नुकसान पहुंचाने की खबरें सामने नहीं आई हैं। लेकिन, अब इनको न तो कोई खाना पूछने वाला है और न ही पानी देने वाला। ऐसे में ज्यादा हिंसक होकर कभी भी बड़ी घटना कर सकते हैं।

पेट लवर्स नगर निगम का कर रहे विरोध
पेट लवर्स ने 3 दिन पहले नगर निगम पहुंचकर पिटबुल और रॉटविलर डॉग को बैन किए जाने का विरोध महापौर प्रमिला पांडेय के सामने किया था। पेट लवर्स का कहना है कि ये पूरी तरह असामाजिक फैसला है। इसे वापस लिया जाना चाहिए। नगर निगम द्वारा 5 हजार रुपए जुर्माना लगाने की कार्रवाई के डर से भी लोग कुत्तों के सड़कों पर छोड़े जाने के मामले बढ़े हैं।