गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च

# ## Technology

(www.arya-tv.com) न्यूयॉर्क में ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट में कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कर दी। 59,999 रुपए की कीमत के साथ पिक्सल 7 और 84,999 रुपए में पिक्सल 7 प्रो मोबाइल की लॉन्चिंग हुई। गूगल ने अपने 5G स्मार्टफोन के साथ अपनी स्मार्टवॉच भी लॉन्च की।

इसी इवेंट में गूगल ने अपना पहला टैबलेट और ईयरबड्स भी रिवील किए। टैबलेट 2023 में लॉन्च होगा। इंडिया में 13 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर मोबाइल खरीद सकेंगे। मोबाइल की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

पिक्सल 7 में 2 स्टोरेज ऑप्शन
6.3 इंच फुल HD+ स्क्रीन डिस्प्ले वाले गूगल पिक्सल 7 की शुरुआती कीमत 59,999 रुपए है। इसमें 4270mAh बैटरी और 30W का चार्जर मिलेगा। 8GB RAM के साथ स्मार्टफोन 128GB और 256GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन ऑफर कर रहा है।

50MP का डुअल कैमरा मिलेगा
पिक्सल 7 में 50 मेगापिक्सल का मेन और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरा 10.8 मेगापिक्सल का दिया गया है। स्मार्टफोन लेमनग्रास, स्नो और ओब्सीडियन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

पिक्सल 7 प्रो में 12GB RAM
84,999 रुपए की शुरुआती कीमत वाले पिक्सल 7 प्रो में 6.7 इंच की QHD+ स्क्रीन मिलेगी। इसमें 4926mAh बैटरी है। 12GB RAM के साथ इसमें 128GB, 256GB, 512GB के स्टोरेज वेरिएंट अवेलेबल है। मोबाइल हैजल, स्नो और ओब्सिडियन कलर ऑप्शन में है।

7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा
7 प्रो में 50 मेगापिक्सल का मेन, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरा 10.8 मेगापिक्सल का है। एंड्रॉयड 13, गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सिस्टम भी मिलेगा।

एंड्रॉयड 13 और टेंसर G2 प्रोसेसर भी लॉन्च
गूगन ने अपने दोनों पिक्सल मोबाइल में नया एंड्रॉयड 13 और टेंसर G2 प्रोसेसर भी लॉन्च कर दिया है। पिक्सल सीरीज के सभी मोबाइल में जल्द ही एंडॉयड 13 अपडेट आ जाएगा। पिक्सल मोबाइल में एड करने के बाद बाकी एंड्रॉयड मोबाइल में अपडेट आएगा।

स्मार्टवॉच के 2 वेरिएंट लॉन्च
गूगल पिक्सल वॉच 2 वेरिएंट में लॉन्च की गई है। ब्लूटूथ/wi-fi कनेक्टिविटी वेरिएंट वाली स्मार्टवॉच की कीमत 349 डॉलर (करीब 28,99 रुपए) और LTE/wi-fi वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर (करीब 32,999 रुपए) है। इंडिया में स्मार्टवॉच कब से खरीद सकेंगे। इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई।

3 महीने का यूट्यूब सब्सक्रिप्शन मिलेगा
स्मार्टवॉच में यूजर्स को फास्ट हार्ट ट्रैकिंग और स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकिंग मिलेगी। यूजर्स को वॉच खरीदने पर 6 महीने का फिट बिट प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और 3 महीने का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।