अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में चोरी:JPNIC से लाखों के 165 बाथरूम शावर और 126 सीपी एंगल चोरी

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की हाई सिक्योरिटी के बीच विवादित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) से लाखों रुपए के शावर और वाल्व चोरी हो गए। लगभग 900 करोड़ रुपए से बने इस विवादित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट में चोरों ने 165 बाथरूम शावर और 126 सीपी एंगल वाल्व पार कर दिए। प्लंबिंग और इलेक्ट्रॉनिक काम करवाने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर गोमतीनगर पुलिस छानबीन कर रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच इतनी बड़ी चोरी से LDA के अफसरों में खलबली मची हुई है।

शिकायतकर्ता गोदरेज के प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल नायक के मुताबिक, JPNIC के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट मेसर्स शालीमार का पर्स प्रा. लि. लखनऊ को 2013 में दिया गया था। शालीमार कापर्स ने साल 2015 में प्रोजेक्ट के निर्माण मेकेनिकल इलेक्ट्रिकल एवं प्लम्बिग ( MEP)का कॉन्ट्रैक्ट मेसर्स गोदरेज एंड बायस मैनुफैक्चरिंग लि. विकरौली मुंबई को दिया था। जिसका ब्रांच ऑफिस संजय कॉम्प्लेक्स आकाशवाणी लखनऊ में है। प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है। गोदरेज कंपनी ने स्टोर मैनेजर के रूप में 2016 में नीरज नायक को रखा था। स्टोर आडिट के लिए क्वालिटी हेइ शिवा देसाई भी मुंबई से आकर विजिट करते थे। नीरज नायक का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट 31 को पूरा हो गया। कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूवल न होने की वजह से प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल नायक को चार्ज लेने के लिए भेजा गया।

कपिल ने पुलिस को बताया कि 31 मार्च को स्टोर का चार्ज लिया गया। चार्ज लेते समय बाथरूम शावर व सीपी एंगल वाल्व भी स्टोर में थे। चार्ज लेने के बाद इन्वेंट्री बनाकर दोनों के हस्ताक्षर वाली कापी कंपनी को भेज दी थी। इसके बाद दिल्ली ब्रान्च ऑफिस चला गया। चार्ज लेते समय स्टोर-1 की दो चाभी व स्टोर-2 की एक ही चाभी नीरज द्वारा मुझे दी गई थी। 11 जून को शिवा देसाई क्वालिटी हेड ऑडिट के लिए लखनऊ आए। उन्होनें स्टोर 2 के दरवाजे के बाहर से ही वेंटिलेटर से स्टोर के सामान की फोटो खींचकर देखा बाथरूम शावर व कार्टन नजर नहीं आए। उनकी सूचना पर 16 जून को लखनऊ आया तो स्टोर में ताला बंद था। ताला खोलकर अंदर देखा तो स्टोर नंबर-2 में मेज पर रखा गया बाथरूम शावर के कार्टन और सीपी एंगल वाल्व का एक कार्टन भी गायब मिला। सामान का मिलान किया गया तो 165 पीस बाथरूम शावर (Makr Jaguar Co.) और 126 पीस सीपी एंगल वाल्व (Make Hindware Co.) गायब पाये गए।

मार्च में हुई चोरी की जानकारी जुलाई में दर्ज कराई रिपोर्ट
निर्माण के समय से ही विवादों में घिरे JPNIC में इतनी बड़ी चोरी की जानकारी अब तक छुपाए रखने की वजह से शालीमार और गोदरेज कंपनी के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस का कहना है कि मार्च में ही चोरी की जानकारी हो गई थी। उसी समय ऑडिट भी पूरी कर ली गयी। लेकिन कंपनी ने FIR के लिए 28 जुलाई को तहरीर दी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव तिवारी का कहना है जिस स्टोर से चोरी हुई है, वहां CCTV कैमरा भी नहीं लगाया गया है। परिसर में हर वक्त बड़ी संख्या में गार्ड मौजूद रहते हैं। फिलहाल छानबीन चल रही है।

JPNIC अखिलेश यादव का है ड्रीम प्रोजेक्ट
दरअसल, लखनऊ का जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC), सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है, जिसमें म्यूजियम के साथ ही बहुत बड़ा कन्वेंशन सेंटर और ढेरों सुविधाएं मौजूद हैं। JPNIC के छत पर हेलीपैड की भी सुविधा है।