वाराणसी में दो दिन बारिश के आसार:शहर का AQI 70 अंक

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में अगले 7- 8 अप्रैल को बारिश और बादल छाने के आसार लगाए जा रहे हैं। हालांकि, आज सुबह से पछुआ हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रही है। वहीं, कड़ी धूप भी खिली हुई है। इस समय मौसम बिल्कुल साफ है। मगर, दो दिन बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

आज सुबह में वाराणसी का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक गया था। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है। उसका असर यहां भी देखने को मिल सकता है।

अब झुलसाने लगी गर्मी

वाराणसी में 3-4 दिनों से झुलसाने वाली गर्मी पड़ने लगी है। मौसम धीरे-धीरे गर्मी की चपेट में आ रहा है। वहीं, अब रात को भी तापमान ऊपर चढ़ने लगा है। तेज धूप की वजह से लोगों को हीट स्ट्रोक से सावधान रहना होगा। वहीं, बाहर निकलने से पहले शरीर को पूरी तरह से ढंकना जरूरी है। दोपहर की धूप अब हालत खराब करने लगी है।

शहर की शुद्ध हवा अर्दली बाजार में

आज वाराणसी की हवा काफी साफ है। बीते कुछ दिनों से पूरे बनारस की हवा यलो जोन में बनी हुई है। आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 70 अंक पर बरकरार है। शहर में सबसे साफ हवा अर्दली बाजार में बह रही है।

यहां का AQI 39 अंक दर्ज किया गया। इसके बाद BHU का AQI 66 अंक, वहीं मलदहिया और भेलूपुर का AQI 87 अंक रिकॉर्ड किया गया। यानी कि आज मलदहिया और भेलूपुर की हवा सबसे खराब है।