नोन नदी में मिले शव की हुई शिनाख्त:ट्रक चालक के सिर पर वार कर की गई थी हत्या

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) सजेती के नोन नदी में बीते सोमवार सुबह एक युवक का शव उतरता मिला था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। बुधवार देर शाम युवक के शव की शिनाख्त हुई।

भाई की तहरीर पर मौदहा पुलिस ने ट्रांसपोर्टर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर गांव निवासी सुरेंद्र वर्मा ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बीती पांच फरवरी को सुरेंद्र ने अपनी पत्नी को फोनकर गल्ला मंडी आने की बात कही थी।

नोन नदी में मिला शव ट्रक चालक का निकला

जब सुरेंद्र काफी देर बीतने के बाद नही पहुंचा तो पत्नी ने कई बार फोन किया तो सुरेंद्र का फोन क्लीनर ने उठाया और सुरेंद्र के बिजी होने की बात बताई। जिसके बाद सुरेंद्र का फोन स्विच ऑफ बताने लगा। जिस पर भाई अमर ने मौदहा थाने पर पहुंचकर ट्रांसपोर्टर सत्यम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एससी एसटी होने के चलते मौदहा सीओ मामले में जांच कर रहे है।

सिर पर वार कर की गई थी हत्या

बीते दिन सजेती थाना क्षेत्र के मिश्रापुर बावन गांव के किनारे से निकली नोन नदी में स्थित पुल के नीचे बीते सोमवार सुबह एक युवक का शव ग्रामीणों को पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर निवासी ट्रक चालक सुरेंद्र के रूप में हुई है। मामले में मौदहा सीओ ने बताया कि आरोपी ट्रांसपोर्टर फरार है। गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है।