जीआईसी में बने कंट्रोल रूम में हंगामा:सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने अधिकारी और कर्मचारियों से की अभद्रता

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के राजकीय इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा में निगरानी के लिए बने कंट्रोल रूम में सेवानिवृत्त प्रधानचार्य और शिक्षकों ने हंगामा कर दिया। वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। इस मामले में शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं, रिटायर प्रिंसीपल ने भी मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। जीआईसी में बोर्ड परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। बुधवार दोपहर को डीआईओएस शिक्षक और कर्मचारियों के साथ बोर्ड परीक्षा को लेकर बैठक कर रहे थे। तभी एक साकेत इंटर कॉलेज के रिटायर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा अपने साथियों के साथ कंट्रोल रूम पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने कंट्रोल रूम में जाते ही हंगामा कर दिया। कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ अभद्रता कर दी। मामला काफी बढ़ गया।

आरोप है कि प्रधानाचार्य उस समय बाहर चले गए। थोड़ी देर बाद वो हाथ में डंडा लेकर आए। उन्होंने अंदर आते ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया। कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। जब डीआईओएस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनसे भी अभद्रता की। करीब आधे घंटे तक कंट्रोल रूम में हंगामा चलता रहा। जीआईसी के शिक्षक व अन्य कर्मचारियों ने आकर मामले को शांत कराया।

कार्रवाई की तैयारी
डीआईओएस मनोज कुमार का कहना है कि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य द्वारा लंबे समय से अनैतिक कार्य के लिए उन पर दवाब बनाया जा रहा है। बुधवार को वो अपने साथियों के साथ आए। उन्होंने कंट्रोल रूम में हंगामा और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। इस पूरे प्रकरण से जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। इसके साथ नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी, वो भी की जाएगी। वहीं, इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी डीआईओएस और उनके साथियों पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस भी जांच को पहुंची थी।