इन्वेस्टमेंट में नोएडा नंबर वन:UP के निवेश का 27% हिस्सा सिर्फ नोएडा को मिला

# ## UP

(www.arya-tv.com)ग्लो बल इनवेस्टर्स समिट से यूपी सरकार को 32 लाख 92 हजार करोड़ रुपए का निवेश का प्रपोजल मिला है। इससे 92 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस बार भी इन्वेस्टमेंट के मामले में यूपी में पहले स्थान पर नोएडा रहा है। यूपी में होने वाले कुल निवेश का करीब 27 फीसदी निवेश अकेले नोएडा में आया है। उसके बाद आगरा और लखनऊ का नंबर है। वहीं सबसे कम निवेश के मामले में सिद्धार्थनगर रहा। यहां कुल 128 कंपनियों से महज 650 करोड़ रुपए का निवेश आया है। पूरे इन्वेस्टमेंट का ये सिर्फ 0.2 फीसदी है।

वेस्ट यूपी को 45% इन्वेस्टमेंट

समिट के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 18,645 एमओयू साइन हो चुके हैं। इसमें नोएडा और आगरा जैसे शहरों की बदौलत सबसे ज्यादा निवेशक पश्चिमी यूपी के लिए मिले हैं। कुल निवेश का 45 फीसदी वहां पर आएगा। इसके बाद पूर्वांचल का नंबर है। यहां भी 29 फीसदी निवेश आया है। ऐसे में पश्चिमांचल और पूर्वांचल मिलकर 74 फीसदी आया है। बाकी बचे मध्यांचल और बुंदेलखंड में 13- 13 फीसदी निवेशक आए है।

75 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगा रिलायंस ग्रुप
रिलायंस ग्रुप यूपी में 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है। इससे एक लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा। रिलायंस प्रदेश में अक्षय योजना के तहत 10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि 2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों में 5जी सर्विस मिलेगा।

4.28 लाख करोड़ बुंदेलखंड में आया
औद्योगिक रूप से पिछड़े इलाकों में शुमार होने वाले बुंदेलखंड के लिए जीआईएस के दौरान 4.28 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह कुल निवेश का 13 फीसदी है। बताया जा रहा है कि इससे इलाके के करीब 18 लाख से ज्यादा रोजगार मिलेगा।

विदेशी कंपनियां देगी 7 लाख रोजगार
देश के साथ-साथ विदेश से भी ठीकठाक निवेश आया है। इसमें 17 अलग-अलग देशों से करीब 7 लाख 12 हजार करोड़ का निवेश आया है। इससे 7 लाख 2 हजार 390 लोगों को रोजगार मिलेगा।

यूएई से 21622 करोड़, कनाडा और यूएसए से 21922.5 करोड़ , नीदलैंड और फ्रांस से 10704 करोड़, जपान और दक्षिण कोरिया से 25456 करोड़, जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन से 176740 करोड़ रुपए, मेक्सिको , ब्राजील अर्जेटीना 1300 करोड़, सिंगापुर और आस्ट्रेलिया 26120, यूके और यूएसए से 467106. 415 करोड़ रुपए का निवेश आया है।