(www.arya-tv.com)राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा के तीनों इकाइयों गंगा यमुना और सरस्वती के स्वयंसेवकों द्वारा आज के प्रथम सत्र में तीनों इकाइयों द्वारा विभिन्न जन जागरूकता बैनर और पोस्टर के साथ रैली निकाली गई जो आदि शक्ति दुर्गा माता मंदिर से सकलडीहा बाजार होते हुए गंगा इकाई बल्लारपुर गांव यमुना टीम इटवा गांव तथा सरस्वती टीम तेंदूई गांव में जागरूकता रैली निकाली एवं लोगों को जागरूक किया। तीनों इकाइयों ने अलग-अलग विषय पर नुक्कड़ नाटक भी किया जिसमें गंगा टीम द्वारा नशा मुक्ति, यमुना टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं सरस्वती टीम द्वारा पर्यावरण स्वच्छता पर आयोजन किया। जन जागरूकता रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रचार प्रो. प्रदीप कुमार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किया एवं लोगों को विभिन्न सामाजिक बुराइयों से दूरी बनाने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया।
जन जागरूकता कार्यक्रम कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों ने भोजन किया। द्वितीय सत्र का शुभारंभ आज के मुख्य अतिथि प्रो. दयाशंकर सिंह यादव एसोसिएट प्रोफेसर, विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय कुमार सिंह यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं संदीप कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर को सम्मानित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ.दयाशंकर यादव के कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना आपको सामाजिक बुराई के प्रति सचेत करता है। यह एक प्रशिक्षण है जो समाज में जीने का तरीका सिखाता है। समाज में बुराइयों के बारे में बताया और कैसे स्वयंसेवक उसको दूर कर सकते हैं इसका विस्तार से चर्चा किया। विशिष्ट अतिथि डॉ.अजय कुमार यादव ने दहेज हत्या भ्रूण कन्या हत्या और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक बुराइयों के बारे में बताया,संदीप सिंह यादव ने पर्यावरण संरक्षण नशा मुक्ति जैसे सामाजिक बुराइयों से सचेत रहने का सलाह दिया। आज देशभक्ति और लोकगीत का प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी इकाइयों के तीन-तीन बच्चों ने प्रतिभा किया। संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्यामलाल सिंह यादव ने किया इस मौके पर डॉ. अनिल तिवारी धर्मेंद्र यादव, श्याम लखन, श्याम सुंदर शुभम सिंह विनोद राधिका रियासत शिवम आकाश गौतम, प्रिया एवं अन्य सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।