सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा आरोप- ‘समाजवादी पार्टी दलित विरोधी है, इसने गेस्ट हाउस कांड किया था’

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने सपा को दलित विरोधी करार दिया. अंबेडकरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि जब संवेदनशील सरकार होती तो आपको बिना भेदभाव लाभ देती है,आज जो विकास कार्य हो रहे है वो पहले नही हो पाया,आपने जब डबल इंजन की सरकार बनाई तो असर साफ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर सपा बसपा करवा पाती,सपा ने तो आपके जनपद का नाम भी हटा देना चाहते थे. समाजवादी पार्टी दलित विरोधी है,यही सपा है जिसने गेस्ट हाउस कांड किया था…  आज भगवान के भक्तों को आवास मिला,फिर उनको भगवान का दर्शन भी करवा दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अच्छी सरकार सुरक्षा समृद्धि और लोककल्याण का कार्य करती है,आपने पिछले दस वर्ष में बदलते भारत को देखा है.सीएम ने कहा कि पहले देश मे पहचान का संकट था,दुनिया मे सम्मान नही था,आतंकवाद,नक्सलवाद की चपेट में था,आज दस वर्षों में सुरक्षा सम्मान और आजीविका की सुरक्षा हो रही है और अयोध्या में आस्था का सम्मान हो रहा है.

सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के- सीएम
उन्होंने सभा में पूछा कि अगर डबल इंजन की सरकार नही होती तो क्या 56 लाख गरीबो को मकान मिल पाते,सपा बसपा में ये हो पाता? आज प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन,और स्वामित्व अधिकार दे रहे है,आज सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है

सीएम ने कहा कि आज अम्बेडकर नगर में 6 हजार करोड़ के निवेश आये इसका मतलब सीधा 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. जब सरकार में बैठे लोग परिवार के बारे मे ही सोचते हैं तब ही गरीबो की योजनाओं मे डकैती पड़ती है, आज मोदी जी कहते है 140 करोड़ की जनता ही मेरा परिवार है

उन्होंने कहा कि अम्बेडकर नगर में 2014 के पहले माफिया गरीबो की सम्पत्ति पर कब्जा करते थे,पर्व त्योहार पर उपद्रव दंगा करते थे,आज उन्हें पता है बहन बेटियों पर हाथ डाला तो अगले चौराहे पर यमराज उनका इंतजार कर रहे है,आज गरीबो के हक पर डाका डाला तो उन्हें जीने का अधिकार नही है.