US Bankruptcy: …तो कुछ ही सालों में बैंकरप्ट हो जाएगा अमेरिका, एलन मस्क ने गिनाए कारण

# ## Business International

(www.arya-tv.com) अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. ऐसे में अगर आपको कोई कहे कि अमेरिका भी दिवालिया हो सकता है, तो आप शायद ही यकीन करें. आपको भले ऐसा होना मुश्किल लगता हो, लेकिन दुनिया के सबसे अमीर लोगों में एक एलन मस्क को इसकी आशंका सता रही है. मस्क को डर है कि कहीं आने वाले सालों में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था दिवालिया न हो जाए.

एलन मस्क ने यह आशंका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जाहिर की है. एक्स को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, जिसे अब एलन मस्क खरीद चुके हैं. अधिग्रहण करने के बाद उन्होंने ट्विटर को एक्स नाम से रिब्रांड किया है. वह एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं और कारोबार से लेकर अर्थव्यवस्था तक विभिन्न मुद्दों पर मुखरता से अपनी राय जहिर करते हैं.

इस पोस्ट पर मस्क ने किया रिप्लाई

ताजे मामले में एलन मस्क एक्स पर एक पोस्ट का जवाब दे रहे थे. एक यूजर @WallStreetSilv ने एक पोस्ट में चेताया है कि कुछ सालों में अमेरिकी करदाताओं का 100 फीसदी पैसा सिर्फ राष्ट्रीय कर्ज का ब्याज भरने में खर्च हो सकता है. यानी ऐसी स्थिति आ सकती है कि अमेरिकी सरकार को टैक्स से होने वाली अपनी पूरी कमाई सिर्फ कर्ज के ब्याज के भुगतान में खर्च करना पड़ सकता है. उसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मस्क लिखते हैं- ओवरस्पेंडिंग को बंद करना ही होगा, वर्ना अमेरिका दिवालिया हो जाएगा.

ब्याज भरने में हुआ इतना खर्च

पोस्ट में इस आशंका को ठोस आधार देने वाले कुछ आंकड़े भी दिए गए हैं. पोस्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार के राजस्व का आधा हिस्सा इंडिविजुअल इनकम टैक्स से आता है. फरवरी महीने में इंडिविजुअल इनकम टैक्स से अमेरिकी सरकार को 120 बिलियन डॉलर मिले. वहीं फरवरी महीने के दौरान अमेरिकी सरकार ने नेशनल डेट का ब्याज भरने में 76 बिलियन डॉलर खर्च किया. इस तरह देखें तो अभी ही अमेरिकी सरकार को टैक्सपेयर्स से मिलने वाली रकम का करीब 63 फीसदी हिस्सा ब्याज भरने में खर्च हो गया.

निराधार नहीं हैं लोगों की आशंकाएं

पोस्ट में आगे चेताया गया है कि फरवरी में सरकार ने इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स से हुई कमाई का 63 फीसदी सिर्फ ब्याज में खर्च किया. यह खर्च न सड़क पर हुआ, न सेना पर, न स्कूलों पर हुआ, न ही लोगों की सामाजिक सुरक्षा पर, बल्कि सिर्फ कर्ज का ब्याज भरने में. इस मौजूदा स्थिति को देखते हुए मस्क समेत विभिन्न यूजर्स की अमेरिका के दिवालिया होने की आशंकाएं निराधार नहीं लगती हैं.