सिपाही ने बताई गोरखनाथ ​​मंदिर हमले की पूरी ​कहानी

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सिपाहियों पर हमला करने के आरोपी को पकड़ने वाले सिपाही अनुराग राजपूत ने बताया कि सिपाहियों पर हमला करने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर दाखिल हुआ था। अनुराग ने बताया कि गेट पर सिपाही मौजूद थे, जैसे ही चेकिंग करने को रोका तो हमलावर असलहा छीनने की कोशिश करने लगा और विरोध करते ही धारदार हथियार से हमला कर अंदर की ओर दौड़ा पड़ा।

उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की तो उसने मेरे ऊपर भी हमला कर दिया। एक बार लगा कि मौत बिल्कुल सामने खड़ी हो गई है। इसके बाद पहले बैरक के पास रखे डंडे से हमला किया जो टूट गया। इसके बाद वह फिर हमलावर हो गया। दौड़कर स्टैंड के पास से मोटा डंडा लाकर आरोपी पर हमला किया तो उसके हाथ से धारदार हथियार छूट गया, जिसके बाद एलआईयू के अनिल भी आ गए और मौके से ही हमलावर को पकड़ लिया गया।

जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए आरोपी ने खुद का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया है। उसने यह भी बताया है कि वह गोरखपुर के सिविल लाइंस का ही रहने वाला है। जबकि, शुरुआती पूछताछ में कुछ और ही बात सामने आ रही थी। बताया जा रहा था कि मुंबई से आया है। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया था कि नौकरी छूटने से परेशान था और इसी वजह से सोचा कि पुलिस पर हमला करुंगा तो उसे मार देगी। यही वजह है कि पुलिस पर उसने हमला किया। लेकिन, उसका यह बयान किसी के गले के नीचे नहीं उतर रहा है।

इस वजह से लग रही साजिश

  • आरोपी का यह कहना कि वह चाहता था कि पुलिस उसे गोली मार दे, अगर यह सही है तो वह गोरखनाथ मंदिर ही क्यों गया? मंदिर के ठीक सामने ही थाना है, वहां भी पुलिस कर्मी रहते हैं।
  • सिर्फ पुलिस से मरना ही उसकी चाहत थी तो एक हमले के बाद वह शांत हो जाता, उसने सिपाहियों पर ताबड़तोड़ कई वार क्यों किए? फिर मंदिर परिसर में जाने के लिए पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश क्यों की?
  • घटनास्थल से मिले बैग से एक और बांका मिला है। एक बांका हमलावर के हाथ में था। लैपटॉप, पैन ड्राइव भी मिली है। यह गैर इरादतन कैसे हो सकता है?
  • अगर उसे पुलिस के हाथों मरना ही था तो पकड़े जाने से पहले तक बचने की कोशिश क्यों की?
  • मौजूद पुलिस वालों ने एक और आरोपी के होने की आशंका जताई है? आखिर वह कौन था?

गोरखपुर रेंज डीआईजी जे. रविंद्र ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है। पूछताछ जारी है। घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।